गोरखपुर। चौरीचौरा तहसील के लेखपाल मुंडेरा बाजार निवासी राजकुमार जायसवाल की तहरीर पर पुलिस ने एक हफ्ते बाद नगर पंचायत मुंडेरा बाजार के पूर्व चेयरमैन सहित आठ लोगो पर मारपीट कर सरकारी अभलेख को छतिग्रस्त कर कार्य में बाधा पहुंचाने का केस दर्ज किया है।
चौरी चौरा थाने पर दिए गए तहरीर में लेखपाल ने आरोप लगाया है कि बीते 5 नवंबर को नगर पंचायत मुंडेरा बाजार में प्रधान मंत्री आवास में हुवे घपले की जांच के मामले को लेकर पूर्व चेयरमैन व उनके साथ के अन्य लोगो ने उन्हें मारा पीटा और उनका एक अभिलेख नक्से को भी पाकेट से निकाल कर फाड़ दिया।
पुलिस ने मामले की जांच कर बुधवार की शाम को नगर पंचायत मुंडेरा बाजार के पूर्व चेयरमैन जे.पी गुप्ता, राम बचन प्रजापति, जितेंद्र गुप्ता, विनोद जायसवाल, गौरव चौरसिया, बिरेन्द्र गुप्ता, विवेक जायसवाल उर्फ डिस्को जायसवाल सहित कुल आठ लोगो के खिलाफ धारा 147, 148, 323, 504, 506, 353 एवं 427 का केस दर्ज कर लिया है।
रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल