कुंडा से रेल टिकट बनवाकर लखनऊ में बेचने वाले गैंग का खुलासा, एक गिरफ्तार

प्रतापगढ़/लखनऊ। राजधानी लखनऊ के टिकट दलालों का प्रतापगढ़ के कुंडा का कनेक्शन सामने आया है। जानकारी के मुुुताबिक टिकट की दलाली करने में सक्रिय गैंग के दलाल कुंडा से पुष्पक जैसी ट्रेनों के आरक्षित तत्काल ई-टिकट निकालकर लखनऊ लाकर बेच रहे हैं।


पूर्वोत्तर रेलवे की सीआईबी (रेलवे क्राइम टीम) ने शुक्रवार गोमतीनगर के रजा टूर एंड ट्रैवल्स साइबर कैफे में छापेमारी कर इस अवैध कारोबार का खुलासा किया है। सीआईबी ने यहां से हजारों रुपये के 329 ई-टिकट बरामद किए। इनमें पुष्पक एक्सप्रेस के हर क्लास के टिकट शामिल हैं।


शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर अमित कुमार राय ने टीम समेत गोमतीनगर के पत्रकारपुरम स्थित लक्ष्मी वरदान कॉम्प्लेक्स में चल रहे साइबर कैफे पर छापेमारी की। यहां कुंडा से बने टिकटों को यहां लाकर बेचा जा रहा था। मौके पर सीआईबी ने साइबर कैफे से कुंडा, प्रतापगढ़ निवासी मो. शाकिर को गिरफ्तार किया।


मो. शाकिर ने बताया कि वह कुंडा से टिकट बनवाता था और यहां लाकर ऊंचे दामों में उन्हें बेचता था। इस काम में उसका कुंडा निवासी एक अन्य साथी गुलाम मुस्तफा फारूखी मदद करता है। सीआईबी को दुकान से तत्काल के अतिरिक्त आगामी यात्रा के कई अन्य ट्रेनों के ई-टिकट भी बरामद हुए। सीआईबी ने मौके से कम्प्यूटर, सीपीयू, चार एटीएम और अन्य सामान जब्त कर लिया है। अमित कुमार राय के मुताबिक सीआईबी गुलाम मुस्तफा फारूखी को मुख्य आरोपी बनाया गया है। उसे पकड़ने के लिए सीआईबी दबिश देने की तैयारी कर रही है।


आरोपी प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर बना रहे थे टिकट
सीआईबी के मुताबिक मुम्बई जाने के पुष्पक एक्सप्रेस में सीटों को लेकर काफी मारामारी रहती है। इसके लिए तत्काल ई-टिकटों की काफी मांग है। अभियुक्त कुंडा में प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर एएनएमएस का इस्तेमाल कर फर्जी आईडी से टिकट बनाकर लखनऊ लाता था और यहां पर स्लीपर के लिए 1500 और एसी के दो हजार रुपये अतिरिक्त लेकर टिकट बेच दिए जाते थे।