कर्नाटक उपचुनाव: बीजेपी के दो बागियों ने निर्दलीय के तौर पर भरा नामांकन, पार्टी ने निकाला बाहर

कर्नाटक में पांच दिसंबर को होने जा रहे उपचुनावों से ऐन पहले बीजेपी ने दो बागियों को पार्टी से बाहर का रास्‍ता दिखा दिया है. बीजेपी कर्नाटक यूनिट के प्रवक्‍ता जी मधुसूदन ने कहा कि पार्टी ने शरत बाचेगौड़ा और कविराज अर्स को बेंगलुरू ग्रामीण जिले की होसकोटे सीट, उत्तर-पश्चिम बेल्लारी जिले की विजयनगर सीट से नामांकन भर दिया था, जबकि पार्टी ने उन्‍हें टिकट नहीं दिया था. पार्टी ने बाचेगौड़ा और कविराज अर्स से नामांकन वापस लेने को कहा था, लेकिन उन्‍होंने ऐसा नहीं किया, जिसके बाद दोनों को पार्टी से निकाल दिया गया.


दलबदल कर बीजेपी में शामिल हुए एमटीबी नागराज और आनंद सिंह आधिकारिक रूप से होसकोटे, विजयनगर से उम्मीदवार हैं. इन दोनों ने मई 2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीता था, लेकिन अब ये दोनों बीजेपी में आ गए हैं और उन्‍हें ही दोनों सीटों पर बीजेपी ने उतारा है.



जी मधुसूदन ने कहा, “हमने शरत और कविराज ने गुरुवार को निर्दलीय के रूप में दाखिल किए गए थे. गुरुवार को उपचुनाव के लिए नाम वापस लेने का आखिरी दिन था, लेकिन उन्होंने निर्धारित अवधि में नाम वापस नहीं किया. ऐसा नहीं किया, पार्टी के पास उन्हें छह साल के लिए निष्कासित करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था. क्योंकि पहले चेतावनी दी जा चुकी थी.”


कर्नाटक में 224 सीटें हैं. 17 विधायकों को अयोग्य ठहराने के बाद विधानसभा सीटें 207 रह गईं. इस लिहाज से बहुमत के लिए 104 सीटों की जरूरत थी. भाजपा (105) ने एक निर्दलीय के समर्थन से सरकार बना ली.


15 सीटों पर 5 दिसंबर को उपचुनाव कराए जाएंगे. दो सीटों मस्की और राजराजेश्वरी नगर पर कर्नाटक हाईकोर्ट में मामला लंबित है, लिहाजा यहां चुनाव नहीं होंगे. 15 सीटों पर चुनाव होने के बाद विधानसभा में 222 सीटें हो जाएंगी. उस स्थिति में बहुमत का आंकड़ा 111 हो जाएगा.


अब 15 सीटों पर होने जा रहे उपचुनावों में सभी अयोग्‍य विधायक बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे और इनमें से 6 भी चुनाव जीत जाएंगे राज्‍य में बीजेपी सरकार को पूर्ण बहुमत हासिल हो जाएगा.