कार्तिक पूर्णिमा मेला में सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम, शान्ति व्यवस्था रखे बनाये : डीएम-एसपी


रायबरेली। जनपद का कन्ट्रोल रूम पल-पल की खबर के लिए अलर्ट के साथ ही जनपद की सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से मुस्तेद है। कानून एवं शान्ति व्यवस्था के बावजूद भी असामाजिक और अराजक तत्वों पर नजर रखी जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय बात ना हो। शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाने रखने के लिए पुलिस व प्रशासन पूरी तरह से भ्रमणशील है आपसी सौहार्द और भाईचारा व गंगा जमुना तहजीब कायम है जिसे बरकरार बनाये रखे।


जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने कार्तिक पूर्णिमा मेला को मद्देनजर रखते हुए एसडीएम डलमऊ व ऊँचाहार को निर्देश दिये है कि मेले की सभी तैयारियों की पुनः समीक्षा कर तैयारियों को दुरूस्त रखे। उन्हांने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा मेले में शान्ति व सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किये गये है। जिसमें सीसीटीवी व ड्रोन कैमरों से भी निगरानी की जायेगी यदि कोई मेले में किसी भी प्रकार की खलल डालता है तो उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने में कोताही न बरते। घाटो की साफ-सफाई के साथ पीने के पानी, विद्युत आदि की व्यवस्थो को पूरी तरह से दुरूस्त रखा जाये। नहाने के समय निर्धारित स्थल तक ही रहे साथ ही नाव में निर्धारित संख्या से अधिक लोगो को न बैठाया जाये तथा नाव के साथ नाविक प्रशिक्षित हो। गोताखोर आदि को पूरी तरह से सतर्क रखा जाये। किसी भी स्थल पर ज्यादा भीड़ पर ध्यान दिया जाये।  


महिलाओं के चैजिंग स्थल पर महिलाओं की सुरक्षा हेतु महिला पुलिस की व्यवस्था को भी दुरूस्त रखे। इसके अलावा डीएम-एसपी ने अन्य व्यवस्थाओं को भी दुरूस्त रखने के निर्देश मेला अधिकारी को दिये है। श्रद्धालुओ द्वारा विराट किसान मेला, खादी प्रर्दशनी का भी बढ़चढ कर अवलोकन करने के साथ ही सरकार की पुस्तक विकास एवं सुशासन के 30 माह सबका साथ सबका विकास सबका विश्वसास किसान, विकास लिटरेचर खादी प्रर्दशनी में गर्म कपड़ों की खरीदारी, पशु मेला में भी बढ़-चढ कर भा लेने के साथ ही गंगा आरती में भी भाग ले रहे है।


 रिपोर्ट-रत्नेश मिश्रा