कार्तिक पूर्णिमा के शाही स्नान को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण 
रायबरेली/डलमऊ। दालभ्य ऋषि की तपोभूमि व राजा डल की नगरी डलमऊ में कार्तिक पूर्णिमा मेले के शाही स्नान में 10 से 15 लाख श्रद्धालु के आने का अनुमान प्रशासन लगा रहा है जिसके लिए व्यवस्थाओं को लेकर नगर पंचायत दिन-रात तत्पर है नगर पंचायत अध्यक्ष पंडित बृजेश दत्त गौड़ व मेला व्यवस्थापक शुभम गौड़ की अगुवाई में पिछले 1 माह से चल रही तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं लाखों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं की व्यवस्था के लिए बेहतर बंदोबस्त किए गए हैं डलमऊ के किला घाट ,सड़क घाट, वीआईपी घाट, शिवाला घाट, पक्का घाट, संकटमोचन घाट पथवारी घाट राजा दीन शाह गोराघाट, महावीरन घाट, शुक्ला घाट, बरउआ घाट, राजा निवास घाट, छोटा मठ घाट, बड़ा मठ घाट, श्मशान घाट, तराई पूर्वी एवं पश्चिमी सहित सभी 17 घाटों पर स्नान की व्यापक व्यवस्था की गई है एक घाट से दूसरे घाट तक जाने के लिए श्रद्धालुओं को असुविधा ना हो इसके लिए मार्ग सुलभ कराए गए हैं नमामि गंगे द्वारा सवारे गए घाटों की छटा दूधिया रोशनी में जगमग आएगी

इस बार नमामि गंगे योजना के तहत सौंदर्यीकरण किए गए घाटों की छठा आने वाले श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित करेगी स्नान घाटों पर महिलाओं को कपड़े बदलने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।


 

घाटों पर होगी बैरिकेडिंग व्यवस्था

 

स्नान घाटों पर गहरे जल में स्नान को रोकने के लिए बैरी कटिंग कराई गई है बैरिकेडिंग के उस पार स्नान पर रोक रहेगी जिस पर प्रशासन की सख्त नजर रहेगी नौका विहार पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा स्नान के सभी घाटों पर नाव नाविकों एवं गोताखोरों की व्यवस्था की गई है जिससे किसी आपातकालीन स्थिति से निपटा जा सके।

 

10 सेक्टर जोन में होगी सुरक्षा व्यवस्था

 

आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था पर भी नगर पंचायत व तहसील प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है जिसके लिए उप जिलाधिकारी महोदय डलमऊ के द्वारा राजस्व विकासखंड कर्मियों की सेक्टर जोन वाइज ड्यूटी लगा दी गई है डलमऊ के सभी 17 स्नान योग्य घाटों को 10 सेक्टर जोन में बांटा गया है जिसमें ब्लॉक व राजस्व कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है जो घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था से लेकर आने वाले श्रद्धालुओं की हर सुविधा पर निगरानी रखेंगे प्रत्येक घाट पर एक राजस्व कर्मी व एक ब्लॉक कर्मी की ड्यूटी लगाई गई है जो अपने क्षेत्र के पल-पल की खबर उच्च अधिकारियों को देंगे।

C

 

कृषि विभाग की प्रदर्शनी बढ़ाएगी मेले की शोभा

 

इस बार आने वाले मेलार्थीयो को कृषि विभाग उत्तर प्रदेश के द्वारा लगाई गई मनमोहक प्रदर्शनी अपनी ओर आकर्षित करेगी मुराई बाग मुख्य चौराहे से सड़क घाट डलमऊ को जाने वाले रास्ते पर भागीरथी सिनेमा हॉल के सामने कृषि विभाग द्वारा मनमोहक प्रदर्शनी लगाई गई है जिसमें किसानों के उपयोग के यंत्र एवं बीज उपलब्ध रहेंगे किसानों को जानकारी देने के लिए परामर्श केंद्र भी बनाए गए हैं।

 

मनमोहक होगा डलमऊ महोत्सव

 

सोमवार को जिलाधिकारी के उद्घाटन के बाद डलमऊ महोत्सव का आगाज हो जाएगा जो निरंतर 15 दिनों तक चलता रहेगा जिसमें देश प्रदेश के अलावा क्षेत्रीय कलाकार अपनी प्रस्तुति देकर दर्शकों का मनोरंजन करेंगे शाम लगभग 6:00 बजे जिलाधिकारी रायबरेली डलमऊ के वीआईपी घाट पर गंगा आरती में शामिल होंगी इसके पश्चात मेले का उद्घाटन किया जाएगा जिसमें पुलिस अधीक्षक रायबरेली एडीएम प्रशासन मुख्य विकास अधिकारी उपजिलाधिकारी डलमऊ नगर पंचायत अध्यक्ष पंडित बृजेश दत्त गौड़ अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सिंह सरेनी विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह मेला व्यवस्थापक शुभम गौड़ सहित भारी संख्या में अधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित होंगे।

 

रिपोर्ट-रत्नेश मिश्रा