क्रिकेटर KL Rahul व सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी (Athiya Shetty) के रिलेशनशिप की खबरें आती रहती हैं। सोशल मीडिया पर दोनों से जुड़ी फोटोज़ भी बहुत ज्यादा शेयर की जाती हैं। हाल ही में आथिया शेट्टी के बर्थडे के मौके पर राहुल ने एक रोमांटिक फोटो शेयर की थी। इस फोटो की वजह से फैन्स को दोनों के रिलेशनशिप के बारे में बातें करने का मौका मिल गया।
सोशल मीडिया पर केएल राहुल की ओर से शेयर की गई ये फोटो वायरल हो गई। फोटो में दोनों एक-दूसरे के प्यार में नजर आ रहे थे। हालांकि, दोनों ने ही अपने रिलेशनशिप के बारे में फैन्स या मीडिया से अभी कोई बात नहीं की है।
हाल ही में आथिया से जब पूछा गया कि क्या डेटिंग की खबरों से उन पर कोई नकारात्मक प्रभाव होता है? इस सवाल का जवाब देते हुए आथिया ने कहा- 'मैं समझ सकती हूं कि आपका संकेत किस ओर है। मैं आपको इस बारे में कुछ भी बताने वाली नहीं हूं।मैंने कभी भी अपने व्यक्तिगत जीवन के बारे में बातें नहीं की हैं व आज भी कुछ नहीं कहने वाली हूं।'
वहीं, एक सवाल के जवाब में आथिया शेट्टी ने बोला कि अच्छी स्क्रिप्ट मिलने पर वह पिता सुनील शेट्टी के साथ भी स्क्रीन पर नजर आ सकती हैं। उन्होंने बोला कि वे पिता के साथ कार्य करना चाहती हैं।
बता दें कि आथिया ने 2015 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उन्होंने हीरो फिल्म में पहली बार कार्य किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पास रही थी। हीरो के बाद आथिया मुबारकां फिल्म में दिखी थीं। इस फिल्म को भी दर्शकों ने पसंद किया था। आथिया की नयी फिल्म मोतीचूर चकनाचूर 15 नवंबर को रिलीज होने वाली है। इस मूवी में आथिया के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी पर्दे पर दिखाई देंगे।