इन ट्रांजेक्‍शंस के लिए PAN कार्ड अब होगा महत्वपूर्ण

PAN Card इनकम टैक्स विभाग द्वारा जारी किया जाता है. परमानेंट एकाउंट नंबर (PAN) कार्ड एक बार बनने के बाद आजीवन मान्‍य होता है भले ही आपका एड्रेस क्‍यों न बदलता रहे. कर चोरी  ब्लैक मनी पर लगाम लगाने के लिए इनकम टैक्स विभाग ने कई आर्थिक लेनदेन के लिए पैन कार्ड को जरूरी कर दिया है. अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो आपको इसके बदले फॉर्म 60 देना होगा. आज हम आपको बताएंगे कि किन-किन ट्रांजेक्‍शंस के लिए पैन कार्ड महत्वपूर्ण है.


अगर आप कोई वाहन खरीद या बेच रहे हैं तो आपको पैन कार्ड देना होगा. इसी प्रकार, बैंक में खाता खुलवाने के लिए भी पैन कार्ड महत्वपूर्ण है. अगर आप डीमैट खाता खुलवाने जा रहे हैं तब भी पैन कार्ड देना होगा. इसके अलावा, अगर आप 50,000 रुपये अधिक का नकद लेनदेन (होटल या रेस्‍टोरेंट) एक बार में करते हैं तो आपके पास पैन कार्ड होना महत्वपूर्ण है.


अगर आप विदेश यात्रा पर जा रहे हैं तो ट्रैवल या विदेशी मुद्रा की खरीदारी से जुड़े 50,000 रुपये से अधिक के एकमुश्‍त लेनदेन के लिए आपको पैन कार्ड देना होगा. अगर आप 50,000 रुपये से अधिक का म्‍युचुअल फंड, डिबेंचर्स, बॉन्‍ड आदि खरीदते हैं तब भी आपको पैन कार्ड देना होगा. अगर आप बैंक में 50,000 रुपये अधिक नकद जमा करते हैं या एक दिन में बैंक ड्राफ्ट या पे ऑर्डर या बैंकर्स चेक के लिए 50,000 रुपये से अधिक कैश देते हैं तो पैन देना होगा.


फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट की राशि अगर 50,000 रुपये अधिक है तो पैन कार्ड महत्वपूर्ण है. इसके अलावा, कुल मिलाकर अगर आपका फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट एक वित्‍त साल में 5 लाख रुपये अधिक है तो आपको पैन कार्ड देना होगा. किसी भी प्रीपेड इंस्‍टूमेंट के लिए अगर आप एक वित्‍त साल में 50,000 रुपये से अधिक का भुगतान करते हैं या ज़िंदगी बीमा प्रीमियम के तौर पर एक वित्‍त साल में 50,000 रुपये से अधिक का प्रीमियम देते हैं तो आपके पास पैन कार्ड होना महत्वपूर्ण है.


शेयरों के अतिरिक्त अगर आप एक बार में एक लाख रुपये से अधिक की सिक्‍योरिटी खरीदते हैं या वैसी कंपनी के शेयरों की खरीद-बिक्री एक बार में एक लाख रुपये से ज्‍यादा का करते हैं तो किसी स्‍टॉक एक्‍सचेंज पर लिस्‍टेड नहीं है तो आपको पैन कार्ड देना होगा. अगर आप 10 लाख रुपये अधिक मूल्य वाली अचल संपत्ति खरीदते हैं या कोई ऐसी वस्‍तु या सेवा जिसकी चर्चा ऊपर नहीं की गई है  उसकी लेनदेन की राशि दो लाख रुपये से अधिक है तो आपको पैन कार्ड देना होगा.


अगर PAN Card नहीं है तो क्‍या करें?


अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो इनकम टैक्स विभाग के नियमों के अनुसार आप उपरोक्‍त लेनदेन के लिए फॉर्म 60 दे सकते हैं. इसमें यह लिखा होता है कि आपके पास पैन कार्ड नहीं है  आपकी आय कर सीमा से कम है.


पैन कार्ड के बदले आधार कार्ड


1 सितंबर 2019 से इनकम टैक्स विभाग ने पैन कार्ड धारकों को यह अनुमति दी है कि अगर उनके पास पैन नहीं है तो वे आधार नंबर दे सकते हैं. इसका इस्‍तेमाल आप न सिर्फ इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल कर सकते हैं बल्कि उपरोक्‍त लेनदेन भी कर सकते हैं. इसके लिए आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक्‍ड होना चाहिए.