Hyundai लॉन्च करने जा रही अपनी ये नयी कार, जानिए कीमत

Hyundai Motor India ने आज अपनी नयी सेडान के नाम से पर्दा उठाया है. कंपनी की आने वाली नयी सेडान का नाम Hyundai Aura होगा. यह नाम 'वाइब्रेन्स ऑफ पॉजिटिविटी' व 'स्पिरिट टू गो द डिस्टेंस' से प्रेरित है. अपने जीवन-शक्ति को स्वीकार करते हुए 'सीमाओं से परे जाने के लिए उत्सुक' हुंडई औरा को भारतीय ग्राहकों के लिए सबसे बेहतर देने के लिए सावधानी से तैयार किया गया है. Hyundai Aura में कंफर्ट, सेफ्टी, स्टाइल व टेक्नोलॉजी का पूरा मिलावट है. इसके साथ ही इसमें एक आत्मविश्वास, स्टाइलिश, आदमी की सुरक्षा व उसकी देखभाल का व्यक्तित्व करती है.



Hyundai ने वैसे इसके नाम के अतिरिक्त बाकी किसी तरह की कोई जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कंपनी इसे अगले महीने तक भारतीय मार्केट में पेश कर सकती है. अक्टूबर महीने की बिक्री की बात करें तो कोरियन कार निर्माता कंपनी ने 3.8 फीसद की गिरावट के साथ अक्टूबर 2019 में 50,010 यूनिट्स की बिक्री की है. इससे बीते साल समान अवधि में यह आंकड़ा 52,001 यूनिट्स का रहा था. हुंडई की आई20 को अक्टूबर महीने में अच्छी खासी प्रतिक्रियाएं मिली हैं  इस प्रीमियम हैचबैक की 14,700 यूनिट्स की बिक्री हुई है.




हाल ही में हुंडई वेन्यू ने भी मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा को बिक्री के मुद्दे में पीछे छोड़कर देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली सबकॉम्पैक्ट एसयूवी बन गई है. हुंडई के निर्यात में भी 4.5 फीसद की बढ़ोतरी देखी गई है  कंपनी ने 13,600 यूनिट्स का निर्यात किया है, जबकि इससे बीते साल समान अवधि में यह आंकड़ा 13,019 यूनिट्स का था.