हॉकी मैच के दौरान मैदान पर ‌भिड़ी टीमें

खिलाड़ी मैदान में कई बार इतने आक्रामक हो जाते है दोनों टीम आपस में लड़ाई झगड़े पर उतर आते है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला सोमवार को जिसमें एक हॉकी मैच के दौरान खिलाड़ी आपस में इतने उलझ गए कि नौबत हाथा पाई पर आ गई। सोमवार को भी देश में एक मैच के दौरान ऐसी ही घटना घटी, जिसने खेल को शर्मसार कर दिया।



पंजाब पुलिस और पंजाब नेशनल बैंक हॉकी टीम के बीच खेले गए नेहरू कप फाइनल में यह घटना घटी, जहां दोनों टीमों के खिलाड़ी खेल के दौरान पहले तो मैदान पर ही भिड़ गए और फिर लड़ते- लड़ते मैदान के बाहर पहुंच गए। इसके बाद आयोजकों ने दोनों टीमों पर प्रतिबंध लगा दिया है।


खिलाड़ियों ने अपनी हॉकी स्टिक्स का हाथापाई में भी काफी इस्तेमाल किया। मैदान के बाहर खड़े कुछ ऑफिशियल्स ने बीच बचाव करने की कोशिश भी की, लेकिन इसमें वह सफल नहीं हो पाए। हॉकी इंडिया ने इस पर टूर्नामेंट के आयोजकों से विस्तृत रिपोर्ट देने के लिए कहा है।