एक्ट्रेस Rasika Dugal ने किया ये बड़ा काम...

अभिनेत्री रसिका दुग्गल (Rasika Dugal) ने फिल्मों, डिजिटल  टीवी शोज में कार्य किया है. उनका बोलना है कि उन्हें संवेदनशील पटकथाएं अच्छी लगती हैं, जिन पर कार्य करना उन्हें पसंद है. एक्ट्रेस ने बताया,"मैं संवेदनशील पटकथा पसंद करती हूं, दिलचस्प व सम्मानजनक निर्देशक, सह-कलाकार, निर्माता जो किसी परियोजना की रचनात्मक जरूरतों को समझते हैं, उनके साथ कार्य करना पसंद करती हूं. एक खुशहाल यूनिट वह होती है, जहां हर कोई प्रोजेक्ट को बेहतरीन बनाने में योगदान करता है."



उनका आगामी प्रोजेक्ट 'आउट ऑफ लव' (Out of Love) है जो बेवफाई के बारे में है. यह साल 2015 में आई फेमस टीवी सीरीज 'डॉक्टर फॉस्टर' (Doctor Foster) का हिंदी रीमेक है. इस सीरीज को 'साहब बीबी  गैंगस्टर'  'हासिल' जैसी फिल्मों के डायरेक्टर तिग्मांशु धूलिया ने निर्देशित किया है. इसकी कहनी एक महिला मीरा के इर्द—गिर्द घूमती है, जिसे अपने पति के अफेयर्स को लेकर संदेह है.


वह इसके लिए वह अपने पति की जासूसी करती है  पता लगाती है. इसके बाद अब उसे तय करना है कि उस पति का वह क्या करे. मीरा के पति आकाश का भूमिका पूरब कोहली निभा रहे हैं. 'आउट ऑफ लव' 22 नवंबर को रिलीज होगी. इसके अतिरिक्त रसिका की झोली में 'मिर्जापुर सीजन 2', 'लूटकेस'  'ए सूटेबल बॉय' जैसे प्रोजेक्ट भी हैं.