रायबरेली। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई ने जनपदवासियों गुरूनानक जयन्ती व कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर हार्दिक बधाई देते हुए सुख समृद्धि की कामना की है। उन्होंने कहा कि सिख धर्म के प्रथम गुरू नानक देवजी का जन्म कार्तिक पूर्णिमा के दिन हुआ था। भारत सहित अनेक देशों की यात्राए कर गुरू नानक जी ने धार्मिक एकता के उपदेशों, आपसी भाईचारा, सौहार्द और शिक्षाओं का प्रचार-प्रसार कर दुनिया को जीवन का नया मार्ग बताया। नानक जी के जीवन से प्रेरणा लेकर आपसी भाईचारे और रहम दिली के साथ सभी के खुशहाली के लिए कार्य करे एकता व शान्ति मानवता के विकास का मूलमंत्र है। कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा सहित पवित्र नदियों में स्नान करना पुण्यकारी माना गया है। हम सभी को नदियों को स्वच्छ व साफ रखने का संकल्प लेने के साथ ही परस्पर मेलजोल भाईचारे के साथ राष्ट्रीय एकता अखण्डता को अधिक मजूबत करना चाहिए। इसी के साथ मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार, एडीएम प्रेम प्रकाश उपाध्याय व राम अभिलाष, नगर मजिस्ट्रेट युगराज सिंह, एसडीएम सदर शशांक त्रिपाठी, एडी सूचना प्रमोद कुमार आदि ने भी हार्दिक बधाई दी है।
डीएम व एसपी द्वारा जनपद में भ्रमण व जनसामान्य से आपसी भाईचारा, सौहार्द सभी पर्वो को सकुशल व शान्ति पूर्ण सम्पन्न कराने के लिए भ्रमण निरन्तर जारी है। जिलाधिकारी ने शहर सहित दूरदराज के क्षेत्रो का भ्रमण किया, देर रात्रि में शहर के कई स्थानों व परशदेपुर व सलोन में पैगमबर मुहम्मद (स.) के जन्मदिन ईद-ए-मिलादुन-नबी के मुबारक मौके पर पहुचकर कई क्षेत्र की मिश्रित आबादी के लोगों से मुलाकात की शुभकामनाए दी तथा आपसी भाईचारा बनाने रखने के लिए सभी जनों को धन्यवाद दिया और कहा कि पैंगबर मुहम्मद (स.) के विचारों से प्रेरित होकर यह दिन समाज में सद्भाव और करूणा की भावना का प्रसार करे और चौतरफा अमन-चैन सुख समृद्धि भाईचारा को बढ़ावा मिले और पर्वो पर किसी भी प्रकार की कोई नई परम्परा न की जाये।
रिपोर्ट-रत्नेश मिश्रा