दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण के गंभीर स्तर पर होने के बीच आज बादल लोगों को थोड़ी राहत दे सकते हैं। मौसम विभाग के मुताबिक़ आज दिन में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं, अगले 2 दिन तेज़ हवाएं चलने के संभावना हैं, जिसके बाद 7 नवंबर को फिर बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 19 डिग्री दर्ज किया गया व अधिकतम तापमान 29 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है। हालांकि दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में बीते कुछ घंटों पहले बारिश हुई, लेकिन लोगों को वायु प्रदूषण से राहत नहीं मिल पाई। रविवार प्रातः काल दिल्ली में एयर क्वालिटी इनडेक्स (AQI) का स्तर 625 रहा, जोकि गंभीर से अधिक है।
बता दें कि रविवार प्रातः काल भी सारे एनसीआर में धुंध छाई हुई है। इससे पहले शनिवार को भी दिल्ली -एनसीआर में धुंध की चादर छाई रही थी। 'सफर इंडिया ' के मुताबिक रविवार प्रातः काल 7.30 बजे तक दिल्ली (Delhi) में पीएम 10 का लेवल 411 (बहुत खराब) था। सफर इंडिया के मुताबिक सोमवार को प्रदूषण में कुछ कमी आ सकती है व वायु गुणवत्ता भी सुधर सकती है। रविवार को दिल्ली के चांदनी चौक में पीएम 2.5 का लेवल 388 (बहुत खराब) व पीएम 10 का लेवल 424 (गंभीर) रहा। पूसा में पीएम 2.5 का लेवल 403 (गंभीर), पीएम 10 का लेवल 397 (बहुत खराब) रहा।
दिल्ली एयरपोर्ट पर पीएम 2.5 का लेवल 395 व पीएम 10 का लेवल 332 रहा। आईआईटी में पीएम 2.5 का लेवल 385 पीएम 10 का लेवल 409 रहा। मथुरा रोड पर पीएम 2.5 का लेवल 429 व पीएम 10 का लेवल 430 रहा।
वहीं लोधी रोड पर पीएम 2.5 का स्तर 402 व पीएम 10 का स्तर 312 आंका गया। दिल्ली यूनिवर्सिटी में पीएम 2.5 का लेवल 441 व पीएम 10 का लेवल 432 आंका गया। नोएडा में दशा व भी बेकार है यहां पीएम 2.5 का लेवल 482 व पीएम 10 का लेवल 489 रहा।