कुशीनगर/कसया। जनपद भर में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी कसया के नेतृत्व में अवैध शराब की बिक्री के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कसया पुलिस ने एक डीसीएम से 224 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद कर गिरोह का डाफोड़ किया है। इस दौरान पुलिस एक शराब तस्कर को गिरफ्तार करने में सफल रही।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कसया पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आज पकड़िहवा नहर पास से वाहन चेकिंग के दौरान एक DCM (HR-46-D-8438) से तस्करी कर ले जायी जा रही हिट प्रिमियम विहस्की 224 पेटी अवैध शराब बरामदगी कर शातिर शराब तस्कर संतोष गोड़ पुत्र रामप्रताप गोड़ निवासी ग्राम पकड़ी दूबे थाना बासगांव जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया है।
बरामद 224 पेटी अवैध शराब की अनुमानित कीमत लगभग 2 लाख 15 हजार रूपया बताई जा रहिभाई। शराब तस्कर को गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक निरंजन कुमार राय, का. राजीव कुमार, का. संजीव कुमार, सोनू कुमार और अवधेश यादव शामिल रहेे।
रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल