बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में सोमवार सुबह छह बजे डबल डेकर निजी बस की इनोवा कार में भीषण टक्कर हुई। रामनगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बहराइच हाईवे पर स्थित हरीनारायणपुर मोड़ पर पानीपथ दिल्ली से आ रही डबल डेकर निजी बस ट्रक को ओवरटेक करते समय सामन से आ रही इनोवा कार से टकरा गई।
तेज रफ्तार में हुई इस भिड़ंत में बस पलटते हुए सड़क किनारे नीचे जा गिरी, जबकि इनोवा कार बस की टक्कर के बार बेरीकेडिंग से टकराई और घूमकर फिर उसका रुख बहराइच की ओर हो गया।
हादसे में 14 यात्री घायल हुए, जबकि बस चालक भाग निकला। एएसपी आरएस गौतम और निरीक्षक केके मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर राहत कार्य कराया। बस पर सवार 14 घायल यात्रियों को सीएचसी रामनगर पहुंचाया गया। बताया जाता है कि हादसे के समय बस में करीब 70 यात्री सवार थे। यह सभी दिल्ली में काम करते हैं और वापस अपने घरों को जा रहे थे।