CRPF जवानों के जिम्मे गांधी परिवार की सुरक्षा

गृह मंत्रालय ने कांग्रेस परिवार (Gandhi Family) से भले ही (SPG) की सुरक्षा वापस ले ली है, लेकिन अभी भी , राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ (CRPF) जवानों को एसपीजी के हथियारों और गाड़ियों से ही होगी. सूत्रों ने एक सुरक्षा अधिकारी के हवाले से ये जानकारी दी.


टाइम्स ऑफ इंडिया ने सूत्रों के हवाले से यह बताया कि एसपीजी सुरक्षा कवर के तहत गांधी परिवार को रेंज रोवर एसयूवी, डिवाइसेस और अन्य गैजेट्स के जरिए सुरक्षा मुहैया कराई जाती थी. हालांकि एसपीजी हटने के बाद सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ जवानों के पास एसपीजी वाले ही सारे डिवाइसेज़ और गाड़ियां मिलेंगी.



पहले ऐसी अफवाहें थीं कि गृह मंत्रालय ने गांधी परिवार से एसपीजी सुरक्षा वापस लेने के साथ ही रेंज रोवर एसयूवी और गैजेट भी वापस ले लिए हैं, लेकिन सूत्रों के मुताबिक सुरक्षा अधिकारियों ने ऐसी खबरों को खारिज किया है. सूत्रों की मानें तो गृह मंत्रालय ने कैबिनेट सचिवालय को एसपीजी कवर की गाड़ियों और गैजेट को सीआरपीएफ को ट्रांसफर करने के लिए चिट्ठी लिखी है. इसकी कागजी कार्रवाई पूरी होने में एक-दो महीने का वक्त लग सकता है. पेपर वर्क पूरा होने तक अंतरिम तौर पर भी सीआरपीएफ गांधी परिवार को सुरक्षा देने के लिए एसपीजी के नाम अलॉट हुई गाड़ियों और गैजेट का इस्तेमाल कर सकेगी.