बैकों की सुरक्षा के लिए लगाये सीसीटीवी कैमरे : एसपी
रायबरेली। बचत भवन सभागार में बैंकों की सुरक्षा से सम्बन्धित विषय पर पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई की अध्यक्षता में बैंक मैनेजरों आदि के साथ बैठक की गई। उन्होंने कहा कि बैंको में हो रही घटनाओं के सम्बन्ध में जनपद स्तरीय और ग्रामीण आंचल के बैंक मैनेजरों को निर्देश दिये कि वह पूरी तहर से सर्तक रहकर बैंकों का कार्य सम्मापित करें तथा ऐसा महौल न उत्पन्न हो जिसमें किसी भी प्रकार का शोर शराबा आदि हो बैंक ग्रहक उपभोक्ता खाता धारक को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े यह सुनिश्चित करे।


बैंक के आस-पास काफी समय से इधर-ऊधर टहलने वाले और एक स्थान पर रूककर देखने वालों पर बैंक के सुरक्षा गार्ड तथा गस्त कर रहे पुलिस के अधिकारी कर्मचारी उन व्यक्तियो से मिलकर उनसे  पूछताछ करे तथा संदिग्ध व्यक्तियों पर पैनी नजर रखे। सभी

 

बैको में सीसीटीवी कैमरा अन्दर और बाहर लगाया जाय जिससे कि कोई अप्रीय घटना बैको के आस-पास होती है तो उसकी जांच में पूर्णयत से सीसी कैमरे से मदद् मिलती है और क्राइम करने वाले भी डरते है कि कैमरे की नजर में आ जायेगे इसके उपरान्त बैंक मैनेजरों तथा एलडीएम से भी सुरक्षा के सम्बन्ध में जानकारी ली और आये हुए बैंक मैनेजरों के प्रति सुरक्षा के सम्बन्ध में जानकारी देने के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम अभिलाष, अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानन्द, सीओ सिटी गोपीनाथ सोनी सहित एडी सूचना प्रमोद कुमार, बड़े लाल यादव, एलडीएम व सभी बैकों मैनजर आदि अधिकारी उपस्थित थे।

 

रिपोर्ट-रत्नेश मिश्र