बाल दिवस: बच्चों ने मचाया जमकर धमाल, याद किए गए चाचा नेहरू

गोरखपुर/चौरी चौरा। विभिन्न आयोजनों व बाल मेलों के बीच देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु याद किए गए। स्कूलों में विविध मनोरंजक खेल प्रतियोगिताएं हुईं। रंगबिरंगे कपड़े पहने बच्चे खूब धमाल मचाया। बाल दिवस की शुरुआत सबसे पहले बच्चों के प्रिय चाचा नेहरु के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई। इस मौके पर पंडित नेहरु के बारे में बच्चों को बताया गया। बच्चे कलर्ड ड्रेस में स्कूल पहुंचे थे। स्कूलों में कुर्सी दौड़, जलेबी दौड़ आदि अनेक खेल प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं।




  • श्री कोचिंग सेंटर में बच्चों ने बाल दिवस पर की खूब मस्ती


आज बाल दिवस पर श्री कोचिंग सेंटर में बच्चों ने खेलकूद प्रतियोगिता, डांस, क्विज करते हुये पंडित जवाहर लाल की 130 वीं जयंती मानायी। इस अवसर पर कोचिंग के निदेशक जितेन्द्र कुमार यादव ने बच्चों को मीठाई खिलाकर उन्हे बाल दिवस की शुभकामना दी और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की जी तोड़ कोशिश की शिक्षा देते हुये बचपन को अमूल्य धरोहर बताया। इस अवसर पर बच्चों को पुरस्कार देकर उन्हें सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर सारे शिक्षक बलवंत, उज्जवल, शुभम जायसवाल, पंकज जायसवाल, दीपक जायसवाल और कोचिंग के सभी बच्चें उपस्थित रहे।


रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल