अनुष्का शर्मा ने वोग के साथ किया एक शानदार फोटोशूट


बॉलीवुड एक्ट्रेस (Bollywood Actress) अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा एक्टिव रहती हैं हाल ही उन्होंने वोग के साथ एक शानदार फोटोशूट किया है इन फोटो को अनुष्का ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है इन तस्वीरों में अनुष्का शर्मा बेहद शानदार लग रही हैं ये फोटोज़ तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं भले ही वो परदे से दूर हैं लेकिन वोग ने इस वर्ष उन्हें स्टाईल आईकॉन ऑफ द ईयर का अवार्ड दिया है


अनुष्का शर्मा 11 वर्ष के करियर में तीनों खान के साथ फिल्में कर चुकी हैं शाहरुख खान के साथ तो वो तीसरी फिल्म कर रही हैं  ऐसा इसलिए नहीं क्योंकि वो खूबसूरत हैं, बल्कि इसलिए क्योंकि खूबसूरती से साथ जबरदस्त एक्टिंग टैलेंट भी है


अनुष्का शर्मा ने वर्षों में महज 13 फिल्में की हैं, लेकिन अधिकांश फिल्में उनकी सुपरहिट होती हैं। क्योंकि वो क्वालिटी मे विश्वास करती हैं क्वांटिटी में नहीं। अनुष्का शर्मा की खूबी है की वो हर एक्टर के साथ परफेक्ट लगती हैं। चाहे सामने शाहरूख-सलमान-आमिर हो या रणबीर कपूर, रणवीर सिंह इनकी जोड़ी सब के साथ जमती है।