अमेज़ॅन प्राइम वीडियो के "वन माइक स्टैंड" का नवीनतम पोस्टर रिलीज़...

हमेशा से अनोखे कंटेंट से रूबरू करवाने के बाढ़ अब अमेज़न प्राइम वीडियो अपने अनोखे पेशकश "वन माइक स्टैंड" के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है l हाल ही में रिलीज़ किया गया पोस्टर एंटरटेनमेंट से भरपूर है। इस पोस्टर में सपन वर्मा अपने प्रतिभागियों तापसी पन्नू, ऋचा चड्डा, डॉ. शशी थरूर, विशाल ददलानी और भुवन बम से परिचय करवाते हुए दिखे। 



ट्रेलर  रिलीज़ के बाद यह शो अलग-अलग क्षेत्र के लोगों को एक साथ लाकर उनसे स्टैंड उप कॉमेडी करवाने के अद्भुत कांसेप्ट के मैसेज सोशल मीडिया पर छा गया है। इन कलाकारों को भारत के सबसे बेस्ट कॉमेडियंस मेंटर करेंगे, जिसमे रोहन जोशी, आशीष शाक्य, झाकिर खान, कुणाल कामरा और अंगद सिंह राणयल का नाम शामिल है। 


"वन माइक स्टैंड" "वन मच लॉउडर" सयोग के साथ यह श्रृंख्ला पांच एपिसोड्स की होगी जिसका संचालन सपन वर्मा करेंगे। यह शो अमेजन प्राइम वीडियो पर 15 नवंबर 2019 से शुरू होगा।