अब SMS के जरिए चेक करें पेट्रोल-डीजल के दाम...

बुधवार को देश के बड़े शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में स्थिरता देखी जा रही है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज पेट्रोल और डीजल के दाम किसी भी तरह को कोई बदलाव नहीं किया है। बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम बढ़कर 73.30 रुपये प्रति लीटर हो गया है।



इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार बुधवार को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 73.30 रुपये, 78.97 रुपये, 76 रुपये और 76.18 रुपये प्रति लीटर के भाव पर ग्राहकों को मिल रहा है। वहीं चारों महानगरों में डीजल क्रमश: 65.79 रुपये, 69.01 रुपये, 68.20 रुपये और 69.54 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है।


ऑयल मार्केटिंग कंपनियां भाव की समीक्षा के बाद रोजाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं। कोई भी व्यक्ति अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते हैं।