नेहरू स्टेडियम में 19 वें भारतीय टेलीविजन अवॉर्ड समारोह के आयोजन से जगमगाई रात। इंदौर में रविवार की रात टेलीविजन सितारों के नाम रही। इस भव्य आयोजन में 200 से ज्यादा टीवी कलाकार शामिल हुए। पहली बार भारतीय टेलिविजन अवॉर्ड का आयोजन मुंबई में न होकर मिनी मुंबई के नाम से प्रसिद्ध इंदौर शहर में हुआ।
इस भव्य रंगारंग प्रोग्राम में आशीष शर्मा, गौतम रोड़े, मोहित मलिक, मुदित नायर, कृष्णा, अभिषेक जैसी शीर्ष टीवी हस्तियां शामिल हुईं। दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली टीवी आर्टिस्ट शिवांगी जोशी, क्रिस्टल डिसूजा, हेली शाह, आशनूर कौर, लाइट वालिया, शुभांगी अत्रे ने अपनी प्रस्तुतियों से समा बांध दिया। वहीं हास्य कलाकार कपिल शर्मा ने भी इस शो में शामिल हो कर दर्शकों को खूब हंसाया।