रामलीला के सांस्कृतिक मंच पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन

मोहम्मदी/खीरी। नगर पालिका परिषद द्वारा आयोजित मेला श्री रामलीला के सांस्कृतिक मंच पर शनिवार की रात अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कवि सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पद्मश्री सुरेंद्र दुबे ने किया। कवि सम्मेलन सुबह 4:00 बजे तक चलता रहा और हास्य व्यंग के जाने-माने कवियों ने श्रोताओं का जमकर मनोरंजन किया।


अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का प्रारंभ मुख्य अतिथि विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह द्वारा मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर किया गया। इसके बाद कानपुर से पधारी कवित्री शबीना अदीब द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई।


उदयपुर से पधारे सुनील व्यास ने कहा कि गांव में रहेगा तो पिता के नाम से जाना जाएगा और शहर में रहेगा तो मकान नंबर से पहचाना जाएगा। बाराबंकी से पधारे गजेंद्र प्रियांशु ने अपनी व्यंग की कविताओं से दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने कहा कि...नागफनी की गलियों में फूलों का व्यापार मेरा


मेरठ से पधारी कवित्री तुषा शर्मा ने श्रंगार का वर्णन कुछ यूं किया ....


वह मोहब्बत में नए रंग यूं भी भरने लगे 
घुमा फिरा कर वो बात मुझसे करने लगे
प्यार में डूब गई हूं मैं इस कदर उनके 
देखकर रूप मेरा आईने सवरने लगे


कवि सम्मेलन का संचालन कर रहे शशिकांत यादव ने कुछ यूं कहा कि.....


बार-बार हमला करके तुमने औकात बताई है 
तुम तो पाप से जन्मे हो जो अपनी जात बताई है 


रायपुर छत्तीसगढ़ से पधारे पद्मश्री डॉ. सुरेंद्र दुबे ने अपनी व्यंग की कविताओं से श्रोताओं को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया उन्होंने कहा कि....


जिस दिन मंदिर की घंटी से स्वर मिल गया अजान का
उस दिन रूप बदल जाएगा मेरे हिंदुस्तान का


कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पद्मश्री डॉ. सुरेंद्र शर्मा ने अपने व्यंग के माध्यम से लोगों को घर परिवार और बुजुर्गों का महत्व समझाते हुए कहा कि,,"मेरा सुख यह नहीं कि बेटा अमेरिका में पांच लाख कमा रहा है। मेरा सुख यह है कि बेटा 50 हजार कमा कर शाम का खाना मेरे साथ खा रहा है।" 


लखनऊ से पधारे सर्वेश अस्थाना तथा लखीमपुर से पधारे आशीष अनल ने काव्य पाठ कर श्रोताओं को रात भर बैठे रहने पर मजबूर कर दिया। इससे पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष संदीप मल्होत्रा तथा सभासदों ने सभी कवियों व अतिथियों का बैज अलंकरण कर व माल्यार्पण कर स्वागत किया।


इस अवसर पर अर्बन को ऑपरेटिव बैंक की चेयरमैन पुष्पा सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष संदीप मल्होत्रा, पूर्व पालिका अध्यक्ष दुर्गा मल्होत्रा, भाजपा नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता, दिनेश गुप्ता, मनोज गुप्ता, सत्य प्रकाश शुक्ला, रवि शुक्ला, शिवम राठौर, नगर पालिका परिषद के ओएसडी शिवनंदन रस्तोगी, कन्हैया लाल कुशवाहा, नगर पालिका परिषद की सभासद उर्मिला देवी, सुशीला वर्मा, आशिमा बानो, मीना देवी, रसीद कमालुद्दीन, संजीव गुप्ता, अनुपम गुप्ता, रवी प्रकाश गुप्ता, सिराज अली, फरीद खान सहित स्थानीय कवि, पत्रकार, नगर के गणमान्य लोग तथा क्षेत्र के श्रोता भारी संख्या में उपस्थित रहे।


रिपोर्ट-सुखविंदर सिंह कम्बोज