फ़िरोज़ाबाद। जनपद पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक 10 हजार के इनामी बदमाश को धर दबोचा। पकड़े गए बदमाश का नाम अनुराग उर्फ अन्नू है, जो कि शातिर लुटेरा है और लूट की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है। पुलिस काफी दिनों से इसकी तलाश कर रही थी। सोमवार को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान इसे धर दबोचा।
पुलिस ने पकड़े गए बदमाश के कब्जे से एक हार, एक अंगूठी और असलाह बरामद किया है। एसपी सिटी प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि इस बदमाश की तलाश काफी दिनों से पुलिस को थी। पकड़ा गया बदमाश शिकोहाबाद का मूल निवासी है, जो फिलहाल उत्तर थाना क्षेत्र के तिलक नगर में रहता था।
पुलिस पकड़े गए लुटेरे से मिली जानकारी के आधार पर उसके अन्य साथियों को तलाशने में जुट गई है। एसपी सिटी ने बताया, अन्नू किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है तभी पुलिस ने इसे एक मुठभेड़ में धर दबोचा।