मोहम्मदी खीरी : पुलिस अधीक्षक ने पूजा अर्चना कर किया पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय का उद्घाटन

मोहम्मदी खीरी। पुलिस अधीक्षक ने विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय का उद्घाटन किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज नवनिर्मित पुलिस उपाधीक्षक श्रेष्ठा ठाकुर के प्रयासों से पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक पूनम ने फीता काटकर किया। उसके उपरांत पुलिस अधीक्षक ने मोहम्मदी में तैनात पुलिस उपाधीक्षक श्रेष्ठा ठाकुर को उनकी सीट पर आसीन करा कर बधाई दी। इस पल को सभी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया तथा सभी ने पुलिस उपाधीक्षक को तालियां बजाकर बधाई दी।


गौरतलब हो, मोहम्मदी में पुलिस उपाधीक्षक के नवनिर्मित कार्यालय पुलिस सीओ श्रेष्ठा ठाकुर के प्रयासों से बना जिसमें पुलिस उपाधीक्षक का खूबसूरत कार्यालय के साथ-साथ अधिकारियों व कर्मचारियों को आराम करने के लिए गेस्ट रूम, सुलभ शौचालय और ठंडा पानी पीने के लिए वाटर कूलर भी लगाया गया है। आज इसके उद्घाटन समारोह में पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय को बड़ी खूबसूरती के साथ में सजाया गया, जिसकी सभी ने तारीफ की। वहीं पुलिस अधीक्षक पूनम ने इस कार्यालय को देखकर इस रचनात्मक कार्य के लिए पुलिस उपाधीक्षक को बधाई दी तथा सभी समस्त मीडिया व आऐ सभी आगुन्तको को दीपावली की भी हार्दिक शुभकामनाएं दी।



उद्घाटन से पूर्व पुलिस अधीक्षक का पुलिस परिवार की ओर से हार्दिक स्वागत और अभिनंदन किया गया तथा मोहम्मदी, मितौली, गोला के पुलिस उपाधीक्षक सहित सभी प्रभारी निरीक्षकों ने बुके भेंट कर तथा पुलिस परिवार ने मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक का अभिनंदन किया। उसके उपरांत पुलिस उपाधीक्षक श्वेता ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रूप में आई पुलिस अधीक्षक को स्मृति चिन्ह देकर अपने अतिथि का स्वागत किया।



इस मौके पर चैयरमैन सदीप मल्होत्रा,मितौली उपाधीक्षक  शीतांशु कुमार, गोला पुलिस उपाधीक्षक रविंद्र कुमार वर्मा, प्रभारी निरीक्षक मोहम्मदी संजय कुमार त्यागी, पसगवां शैलेंद्र कुमार सिंह, हैदराबाद धरमदास सिद्धार्थ, चौकी इंचार्ज मोहम्मदी कपेदर कुमार सिह, कुमार सिंह चौकी इंचार्ज रहरिया मनीष पाठक, बरबर  सुनील कुमार, भीरा प्रदीप कुमार सिंह, एसआई अशोक कुमार यादव, एसआई मुशताक खान सहित सर्किल के सभी चौकी इंचार्ज व समस्त एसआई, बार एसोसिएशन मोहम्मदी के अध्यक्ष प्रधुम्न मिश्रा भी मौजूद रहे मौजूद रहे।


रिपोर्ट-सुखविंदर सिंह कम्बोज