मोहम्मदी बार एसोसिएशन की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी, मांग पूरी न होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी

मोहम्मदी खीरी मोहम्मदी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रद्युमन मिश्रा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार की शाम वित्त मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार सुरेश खन्ना से मुलाकात किया। जिसमें मोहम्मदी क्षेत्र की जनता की समस्या की मोहम्मदी से उप कोषागार समाप्त कर दिया गया जिससे आम जनता को आने वाले समय में काफी दिक्कत होगी के संबंध में मिलकर अवगत कराया गया और ज्ञापन दिया।


जिसपर वित्त मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार सुरेश खन्ना ने अधिवक्ताओं को आश्वासन दिलाया कि उनकी समस्या के समाधान के लिए जल्द ही कोई ना कोई प्रयास किया जाएगा। इस प्रतिनिधिमंडल में बार एसोसिएशन मोहम्मदी के अध्यक्ष प्रद्युमन मिश्रा, आनंद गुप्ता, अन्नू दीक्षित, राजेश सिंह, श्याम बाबू मिश्रा, कुलदीप सिंह, राजीव बाजपाई, मोहम्मद हाशिम, शेष कुमार मिश्रा आदि अधिवक्ता गण मौजूद रहे।


बार एसोसिएशन मोहम्मदी के अध्यक्ष प्रदुमन मिश्रा ने बताया कि मोहम्मदी बार के अधिवक्ता बुधवार लगातार तीसरे दिन न्यायिक कार्य से हड़ताल पर रहे। उन्होंने बताया कि मोहम्मदी से उप कोषागार जिला मुख्यालय चले जाने से आम जनता को आने वाले समय में काफी दिक्कतें होगी। इतना ही नहीं कोई भी सरकारी कोष जमा करने के लिए जिला मुख्यालय जाना होगा। मोहम्मदी तहसील गेट पर अधिवक्ताओं ने लगातार तीसरे दिन धरना प्रदर्शन किया।


इस प्रदर्शन में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रधुम्न मिश्रा, महामंत्री अनुज सिंह, कोषाध्यक्ष मोहम्मद हाशिम, संयुक्त मंत्री रमाकांत द्विवेदी, शोभित दीक्षित, श्याम सिंह यादव मकरंद यादव, अन्नू दीक्षित, सुधीर अवनीश मिश्रा, सुखविंदर सिंह, दिलीप शुक्ला, राजीव बाजपाई, लवदीप शर्मा, राजेश सिंह, शेष कुमार मिश्रा, विजय गुप्ता, गोविंद खरे, गिरिराज राठौर मुकेश राजेंद्र मिश्रा पुनीत दिक्षित प्रशांत सिंह अवनीश राठौर, अशोक वर्मा, रंजीत सिंह, मनोज सिंह, कुलदीप सिंह, आशुतोष गुप्ता, आशुतोष द्विवेदी, कमलेश सिंह, जितेंद्र, आलोक मिश्रा आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।


रिपोर्ट-सुखविंदर सिंह कम्बोज