महावीर यादव की पुण्यतिथि पर 61 महिलाओं का किया गया सम्मान





रायबरेली। विकास खंड राही के किसान विद्या मंदिर औघड़नाथगंज में विद्यालय संस्थापक स्व. महावीर यादव की तृतीय पुण्यतिथि मनाई गयी। विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सदर विधायक अदिति सिंह ने क्षेत्र की 61 निराश्रित और विधवा महिलाओं को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया।

 

सदर विधायक अदिति सिंह ने कहा कि समाज में जातीय बंधनों में बांधने का कार्य कर रहे षड्यंत्रकारियों की साजिश को नाकाम किया जाना चाहिए। पिता के पदचिन्हों पर चलकर जातीय राजनीति से परे हटकर क्षेत्र क सर्वांगीण विकास किये जाने के लिए कटिबद्ध हूं। उन्होंने विद्यालय के लिए यथोचित सहयोग किये जाने का आश्वासन दिया। पूर्व शासकीय अधिवक्ता और सपा के प्रांतीय नेता ओपी यादव ने कहा की इतिहास उधर मुड़ जाता है जिधर कर्मठता की बयार चलती है। परिंदों को मंजिल मिलेगी यकीनन, जो खामोश रहते हैं जमाने में उनके हुनर बोलते हैं। रास्तों पर चलो काफिलों की तरह जब तुम्हारे भी दो हाथ पैर हैं तो क्यों जिओ जिंदगी बुजदिलों की तरह।

 

कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने कहा कि क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाने का जो पुनीत कार्य संस्थापक ने किया है उसको धार उनके पुत्र विद्यालय प्रबंधक कर रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामनरेश सिंह ने की। विधायक को स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र भेंट कर धन्यवाद और आभार प्रबंधक बाबूलाल यादव और पुष्पक यादव ने व्यक्त किया। संचालन एसपी यादव ने किया। समाजसेवी कर्मवीर प्रभाकर ने विद्यालय प्रबन्धक को प्रतीक चिन्ह भेंट किया।

 

इस मौके पर रक्षा मंत्रालय में नौसेना अधिकारी मनोज यादव, युवा समाजसेवी नरेंद्र यादव, प्रधान संघ अध्यक्ष संदीप यादव, राजू सिंह, डीपी सिंह, लल्ला मिश्रा, प्रधान कृष्णपाल यादव, रामशरण यादव, बंशबहादुर यादव, कुंवर बहादुर यादव, रामकरन चौरसिया, प्रधान टेकारी महेश यादव, अखिलेश माही, उदयराज यादव, शैलेंद्र यादव, कर्मवीर प्रभाकर, बीना मौर्या, देशराज यादव, बृजेश यादव, एडवोकेट आलोक विक्रम सिंह, उषायादव, सुनील यादव, देवतादीन यादव, एचएल यादव, सूरज यादव, कृष्कान्त यादव, हुबलाल यादव, देशराज यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

 

रिपोर्ट-रत्नेश मिश्रा