मोहम्मदी/खीरी। समस्याएं जानने व उनका निस्तारण करने जनता के दरवाजे पर पहुंचे विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह। क्षेत्र के ग्राम झखरा नंदापुर पिपरिया धनी रेहरिया शिवपुरी रामपुर मोठीखेड़ा देवीपुर पलनापुर अयोध्यापुर सहित तमाम ग्रामो का दौरा कर विधायक ने जनता की समस्याएं सुन उनका यथोचित निस्तारण किया।
इस दौरान विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने स्कूली बच्चों से भी मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया वही नंदापुर में बीते दिनों सड़क दुर्घटना में तीनों मृतकों श्याम नारायण राकेश व शीतल के परिजनों को सांत्वना दी तथा घायल सियाराम को आर्थिक सहायता प्रदान की।
रिपोर्ट-सुखविंदर सिंह कम्बोज