लखनऊ : शहीद स्मारक पर शहीद पितरों का भाव तर्पण कर दी श्रद्धाजंलि

लखनऊ। स्वाधीनता संग्राम एवं राष्ट्ररक्षा में शहीद हुए असंख्य क्रान्तिवीरों को आज शहीद स्मारक पर आयोजित सामूहिक तर्पण श्राद्ध कर 'राष्ट्र भक्ति जागृति अभियान' के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम का आयोजन सुमंगल सेवा साधना संस्थान, कर्तव्या फाउण्डेशन, विश्व पुरोहित परिषद, लोक संस्कृति शोध संस्थान, अक्षयवट, शहीद स्मृति समारोह समिति, राष्ट्रीय एकता मिशन, जनहित परिवार, विवेकानंद समता फाउंडेशन, हमराह संगठन और NCC कैडेट आदि के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। सभी ने देशभक्ति के जयकारे के साथ शहीद स्मारक परिसर स्थित सरदार भगतसिंह की स्मृतिका पर श्रद्धापुष्प चढ़ाये व सरकार से स्मृतिका के अधूरे निर्माण को पूरा कराने की मांग भी की।


शहीदों का पुण्य स्मरण हमें देश के लिये


मुख्य अतिथि राष्ट्रीय एकता मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. हरमेश सिंह चौहान ने कहा कि शहीदों का पुण्य स्मरण हमें देश के लिये जीने की प्रेरणा देता है। उन्होंने काकोरी काण्ड, आजाद हिन्द फौज और क्रान्तिकारियों से सम्बन्धित संस्मरण सुनाकर सभी को उनके बताये रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया।



भारत माता के वीर सपूतों के


विशिष्ट अतिथि भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय प्रभारी भारत दीक्षित ने क्रांतिवीरों के सपनों को साकार करने के लिए सभी को संकल्प दिलाते हुए कहा कि जिन क्रान्तिवीरों की शहादत से आज राष्ट्र जीवन सतत् आलोकित है, उन भारत माता के वीर सपूतों के त्याग, बलिदान व सर्मपण को नमन करना हमारा पुनीत कर्तव्य है।


निहित स्वार्थों और आपसी वैमनस्यता को भुलाकर


विशिष्ट अतिथि अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार परविंदर सिंह ने कहा कि निहित स्वार्थों और आपसी वैमनस्यता को भुलाकर देश के विकास में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी चाहिए। देश की युवा पीढ़ी को उन्हें अपना आदर्श मानकर उनके बताये रास्ते पर चलना चाहिए। तभी नए भारत की संकल्पना साकार होगी।


कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सुमंगलम परिवार के महासचिव राजकुमार ने कहा कि जिन क्रान्तिकारियों ने अपना प्राणोत्सर्ग करके हमें आजादी दिलायी उनके सपनों का भारत बनाने के लिए हमें देश के लिए जीना चाहिए। हम सभी अपनी प्रतिभा क्षमता देश के सर्वांगींण विकास के लिए लगाएं यही शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि होगी।


कार्यक्रम राष्ट्र प्रेम की मिशाल


कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ समाजसेवी व शहीद स्मृति संस्थान के सचिव उदय खत्री ने कहा कि देश के लिए जान देने वालों की आत्मा को तृप्ति प्रदान करने के लिए आयोजित यह अनूठा कार्यक्रम राष्ट्र प्रेम की मिशाल है। भारत वर्ष की सनातन संस्कृति में पितरों के प्रति श्रद्धापूर्ण की सुदीर्घ परम्परा रही है। 


युवा सेना के प्रति सम्मान और समर्पण के लिए


अध्यक्षता करते हुये कर्तव्या फाउंडेशन के अध्यक्ष सुभाष चन्द्र अग्रवाल ने कहा कि श्रद्धार्पण से ही राष्ट्र भक्ति का भाव जगाकर युवाओ को देश के लिए सर्वस्व समर्पण का भाव जगाया जा सकता है। युवा सेना के प्रति सम्मान और समर्पण के लिए आगे आयें।


पूर्वजो की कृतज्ञता के साथ माता-पिता और बड़ों का


संचालन करते हुए कर्तव्या फाउण्डेशन के महासचिव डॉ.  हरनाम सिंह ने राष्ट्रभक्ति जागृत अभियान के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह शहीद पितरों को तर्पण-वंदन एवं इसके पीछे का भाव है कि हम अपने पूर्वजो की कृतज्ञता के साथ माता-पिता और बड़ों का सम्मान करने की प्रवृत्ति जाग्रति हो।



शहीद पितरों के आशीष से ही देश में


विश्व पुरोहित परिषद् के अध्यक्ष डॉ. विपिन पाण्डेय ने वैदिक विधि-विधान से तर्पण कराते हुए कहा कि तर्पण से प्रसन्न शहीद पितरों के आशीष से ही देश में सुख-शान्ति एवं समृद्धि आयेगी। आज हम जिन ज्ञात-अज्ञात शहीद पितरों का श्रर्द्धापण कर रहे हैं। उनका आशीष हमें स्वदेश भक्ति और सद्भावना के क्षेत्र में आगे बढ़ायेगा।


इस अवसर पर लोक संस्कृति शोध संस्थान की ओर से पर्णिका श्रीवास्तव, रिद्धिमा एवं कनिष्का श्रीवास्तव ने देशभक्ति गीतों पर मनोहारी नृत्य प्रस्तुत किया। ओज कवि मानस मुकुल त्रिपाठी एवं लोक कवि कृष्णानंद राय ने काव्य सुमन अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।


कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गैसड़ी के विधायक शैलेश सिंह शैलू, भाजपा के वरिष्ठ नेता विंध्यवासिनी कुमार, भाजपा सह मुख्यालय प्रभारी चौधरी लक्ष्मण सिंह, लोकतंत्र सेनानी सतीश चन्द्र रॉय, राहुल त्रिपाठी, डॉ. मनोज मिश्रा, अर्पित पांडेय, योगेन्द्र सिंह, अभय सिंह, ए.पी. सिंह, लोक संस्कृति शोध संस्थान की सचिव सुधा द्विवेदी, रागिनी श्रीवास्तव, मधु श्रीवास्तव, होमेन्द्र मिश्रा, जनहित परिवार से के.के. सिंह, विवेकानंद समता फाउंडेशन के मनीष हिंदवी, सोमेशवर्धन सिंह, हिन्दू जागरण मंच के संपर्क प्रमुख अनिल चौबे, चिन्मय मिशन के पंकज अग्रवाल, अक्षयवट के डॉ. चेतनारायण सिंह, पूर्व सैनिक सेवा परिषद की स्क्वाड्रन लीडर राखी अग्रवाल, आचार्य दिवाकर पांडेय, शिवपूजन शुक्ला, अवधेश गुप्ता 'छोटू', पुष्पा सिंह, एस.के. गोपाल, डॉ. अतुलमोहन सिंह गहरवार, आनन्द अस्थाना, रामहौसला, सोमदत्त बाजपेई, अभिषेक मिश्रा, अंगद यादव सहित शिया पीजी कालेज एवं हमराह के संस्थापक अजीत सिंह सहित शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। शिया पीजी काॅलेज एनसीसी की बटालियन ने क्रांतिवीरों को गार्ड ऑफ आनर दिया।