स्वतंत्रता दिवस संबंधी तैयारियों के दृष्टिगत बैठक सम्पन्न, जानें क्या रहेगी रूपरेखा


अमेठी। जिलाधिकारी प्रशांत शर्मा की अध्यक्षता में आज जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में स्वतंत्रता दिवस संबंधी तैयारियों के दृष्टिगत बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें कार्यक्रम की रूप-रेखा तय करते हुए अधिकारियों को दायित्व निर्वहन के निर्देश दिये गये।


सभी नागरिकों की भागेदारी अपेक्षित : डीएम अमेठी


इस बैठक में जिलाधिकारी ने 14 अगस्त की शाम से ही सभी कार्यालयों में लाइट व सजावट के निर्देश दिए, साथ ही उन्होंने प्लास्टिक के झंडे पूर्णतया प्रतिबंधित रहने की बात कही।


उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस जनपद में परम्परागत तरीके से हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा, जिसमें जनपद के सभी नागरिकों की भागेदारी अपेक्षित है।उन्होंने कार्यक्रम की रूप-रेखा तय करते हुए अधिकारियों को कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी तथा कहा कि अधिकारी सौंपे गये कार्यों को ईमानदारी के साथ निर्वहन करें, यदि कहीं कोई समस्या आ रही हो, तो उन्हें अवगत करायें।


सभी महत्वपूर्ण स्थलों की साफ-सफाई के निर्देश


स्वतंत्रता दिवस के इस खास मौके पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं पंचायतों को धार्मिक स्थलों, महापुरूषों एवं स्वतंत्रता सेनानियों के स्थलों सहित सम्पूर्ण नगर की साफ-सफाई के निर्देश दिये।


जानें क्या रहेगी कार्यक्रमों की रूपरेखा


स्वतंत्रता दिवस समारोह कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि 15 अगस्त को प्रातः 07:30 बजे जनपद के समस्त शिक्षण संस्थाओं में बालक/बालिकाओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली जायेगी, 8ः00 बजे समस्त सरकारी/अर्द्धसरकारी भवनों एवं समस्त शिक्षण संस्थानों पर ध्वजा रोहण व राष्ट्रगान तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम वाद विवाद, खेलकूद प्रतियोगिता एवं वृक्षारोपण का आयोजन, 10:00 बजे अमेठी स्टेडियम में कबड्डी तथा 02 किमी की रेस प्रतियोगिता का आयोजन, 10:00 बजे समस्त शिक्षण संस्थानों में ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान, सांस्कृतिक कार्यक्रम, वाद विवाद प्रतियोगिता एवं खेलकूद का आयोजन, 11ः00 बजे जिला चिकित्सालय में जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा मरीजों में फल वितरण, इसी प्रकार समस्त नगर पंचायतों/नगर पालिका में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में भी रोगियों में फल वितरण, मध्यान्ह 12ः00 बजे इंदिरा गांधी महाविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम, जनसभा तथा नेहरू युवा केंद्र के बच्चों का कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।


बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रभुनाथ, अपर जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी न्यायिक रश्मि सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरएम श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी बंशीधर सरोज, परियोजना निदेशक आशुतोष दुबे, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनोद मिश्रा, जिला विद्यालय निरीक्षक नंदलाल गुप्ता सहित समस्त जिलाधिकारी मौजूद रहे।