परिक्षा में नम्बर कम आने के डर से छात्र ने खुदको मारी गोली, मौत

कानपुर। गोविन्द नगर थाना अन्तर्गत रतन लाल नगर चौकी छेत्र मे स्थित जैना पैलेस मेंं बने साऊथ गैलेक्सी गेस्ट हाउस कि बिल्डिंग के बगल मे कूड़े के ढेर के पास झाड़ियों के बीच एक 17 वर्षीय छात्र ने मासिक परिक्षा के रिजल्ट में नम्बर कम आने के डर से अपने पिता कि लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुदको गोली मार ली। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने मामले कि जांच कर छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।


थानाध्यक्ष संजीव कांत मिश्रा से मामले कि जानकारी देते हुए बताया कि गुजैनी के-ब्लाक निवासी अंशुमन सिंह सेंगर पुत्र योगेंद्र सिंह सेंगर कक्षा 12 का छात्र था, जोकि हर्मिलाप स्कूल में पढ़ता था। आज स्कूल में पैरेंट्स टीचर मीटिंग थी,जिसमें मासिक परीक्षा का रिजल्ट दिखाया जाना था।


परीक्षा में नम्बर कम आने के डर से था परेशान 


आज सुबह अंशुमन कि माँ पूनम सिंघ ने जैसे ही स्कूल में पैरेंट्स टीचर मीटिंग में चलने को कहा तो अंशुमन ने अपनी माँ से यह कहते हुए स्कूल जाने को कहा कि मम्मी आप चलो मैं स्कूटी में पेट्रोल डलवाकर आता हूँ। यह बात कहकर अंशुमन वहां से चला गया और रतन लाल नगर जैना पैलेस में साउथ गलैक्सी बिल्डिंग के बगल में आकर अपनी स्कूटी खड़ी करके झाड़ियों के बीच जाकर पिता कि लाइसेंसी रिवाल्वर से खुदको गोली मारली,जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।


कुछ देर बाद शौच के लिये जा रहे एक व्यक्ती ने जंगली झाड़ियों के बीच जब एक लड़के को जमीन पर पड़ा देखा तो उसने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनो का पता लगाकर अंशुमन के आत्महत्या करने की बात बताई। घटनास्थल पर आई फोरेंसिक टीम ने मामले कि जाँच पड़ताल के बाद छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।


रिपोर्ट-योगेश अग्निहोत्री