खीरी पुलिस ने अंतर्जनपदीय बाइक चोर गिरोह का किया भंडाफोड़,4 गिरफ्तार

मोहम्मदी/खीरी। जनपद की हैदराबाद थाना पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए अंतर्जनपदीय मोटरसाइकिल चोर का भंडाफोड़ करते हुए 6 मोटरसाइकिल और अवैध असलहा के साथ 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।


इस संबंध में पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस उपाधीक्षक श्रेष्ठा ठाकुर ने बताया कि पिछले हफ्ते पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, तभी थाना हैदराबाद थानाअध्यक्ष धर्मदास सिद्धार्थ की टीम ने 4 मोटरसाइकिल चोरों को अवैध असलहा और मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया था। उन्हीं गिरफ्तार अभियुक्तो का यह गैग है जो चोरी की घटनाओं को अजाम देता था। उन्हीं की निशानदेही पर 6 मोटरसाइकिलें भवानीपुर गांव से बरामद की गयी हैं। यह अंतर्जनपदीय गिरोह है।


सीओ श्रेष्ठा ठाकुर ने बताया, मुखबिर की सूचना पर चार अभियुक्तों में जितेंद्र मौर्य थाना हैदराबाद, छोटेलाल फूलबेहड, सुबोध वर्मा ममरी और बबलू मौर्य फूलबेहड को अबैध असलहा और मास्टर की समेत चार मोटरसाइकिलों समेत गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। ये सभी हरदोई से लेकर अन्य जनपदों में सक्रिय रहते हुए मोटरसाइकिल की चोरी में मास्टर की का प्रयोग कर मोटरसाइकिल चोरी करते रहे हैं। पुलिस उपाधीक्षक श्रेष्ठा ठाकुर ने कहा कि हैदराबाद पुलिस द्वारा लगातार ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया जा रहा है जो प्रशंसनीय है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रमुख रूप से थानाध्यक्ष धर्मदास सिद्धार्थ, उप निरीक्षक चुन्नू लाल, उप निरीक्षक विनोद सिंह, कांस्टेबल गुलाब सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


रिपोर्ट-सुखविंदर सिंह कम्बोज