खनन की खबर वायरल होने बाद जागी पुलिस ने 2 ट्रैक्टर किया सीज


मोहम्मदी/खीरी। बेखौफ होकर मोहम्मदी तहसील में हो रहे मिट्टी और बालू के अवैध खनन का काम रुकने का नाम नहीं ले रहा है, जबकि माननीय न्यायालय और प्रदेश सरकार द्वारा शाम 6:00 बजे से लेकर प्रात काल तक वैध और अवैध खनन पूर्ण रूप से नहीं करने के आदेश बहुत पहले से ही दिए जा चुके हैं। लेकिन न्यायालय के आदेश को धता बताते हुए मोहम्मदी में धड़ल्ले से दिन हो या रात बालू और मिट्टी का खनन जोरों पर है।


आज सोशल मीडिया पर अवैध खनन की खबर चलने के उपरांत पुलिस उपाधीक्षक श्रेष्ठा ठाकुर ने कोतवाली मोहम्मदी के अमीन नगर चौकी से दो ट्रैक्टर और एक रैपर को पकड़कर सीज करने की कार्रवाई की है, जिससे खनन ठेकेदारों में हडकंप मच गया।


बावजूद इसके लगातार देखने में आया है कि शिकायत करने के उपरांत जब खनन की ट्रेक्टर ट्राली पकड़ी जाती है तो राजनीतिक हस्तक्षेप के कारण कार्यवाही नहीं हो पाती है। जिसके चलते खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हो जाते हैं। आज की कार्रवाई के बाद से खनन माफियाओं के होश उड़े हुए हैं, लेकिन देखने वाली बात यह है कि इस कार्रवाई के बाद खनन रुकता है या कानून व्यवस्था पर हावी खनन माफियाओं का रात के अंधेरे में होने वाला खनन जारी रहता है।


रिपोर्ट-सुखविंदर सिंह कम्बोज