केजरीवाल सरकार में बिजली फ्री,योगी सरकार में 25 फीसदी महंगी : संजय सिंह

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार अगले माह से बिजली की दरों में 20 से 25 फीसदी वृद्धि की तैयारी में है,जिसकी प्रक्रिया सरकार ने पूरी कर ली है। बिजली के दामों में होने वाली भारी वृधि के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने संघर्ष की घोषणा की है। पार्टी के यूपी प्रभारी एवं राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने बयान जारी कर कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता बिजली की बढ़ी हुई दरों से पहले ही परेशान है इसके बाजूद योगी सरकार बिजली दरों में 20 से 25 फीसदी वृद्धि कर जनता की कमर तोड़ने का काम करने जा रही है।


संजय सिंह ने कहा कि सरकार बिजली कंपनियों को अधिक मुनाफा कमाने के लिए बिजली वृधि कर जनता की गाढ़ी कमाई को लूटने का काम कर रही है। योगी सरकार भ्रस्टाचार में लिप्त है। योगी सरकार और बिजली कंपनियों में सांठ-गांठ के चलते प्रदेश में बिजली की दरें जल्दी-जल्दी बढाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बिजली की बढ़ी हुई दरों को किसी भी कीमत पर लागू नहीं करने दिया जायेगा साथ ही प्रदेश की जनता से भी उन्होंने अपील की है कि योगी सरकार के ऐसे जनविरोधी तुगलकी फरमानों के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करें और अपने हकों को पाने के लिए संघर्ष के लिए तैयार रहें।


संजय सिंह ने मुख्यमंत्री योगी को सलाह देते हुए कहा कि दिल्ली आकर अरविन्द केजरीवाल सरकार से कुछ काम सीख लें, जिससे उन्हें ज्ञात हो सके कि कैसे केजरीवाल सरकार ने पिछले 5 सालों में एक बार भी बिजली का दाम नहीं बढाया। दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने फिक्स चार्ज भी कम कर दिया और गुरूवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने 200 यूनिट तक बिजली फ्री करके ईमानदार सरकार का कमाल दिखा दिया।