जर्जर भवन में चल रहे बिजली विभाग के दफ्तर, जिम्मेदार अंजान

कानपुर देहात। बिजली विभाग आए भी पुरानी जर्जर भवन व जर्जर ब्यावस्थाओ पर चल रहा है चाहते रनियां खण्डीय कार्यालय य फिर उपखंडीय कार्यालय जनपद के रुरा थाना क्षेत्र में मौत के साये में बिजली विभाग के उप खण्ड कार्यालय में कुछ लोग जाने को मजबूर हैं।


बिजली विभाग परिसर में लगभग 50 साल पहले एक कार्यालय का निर्माण हुआ था। उसके बाद से उसमे कोई भी काम नही कराया गया। जिसके चलते पूरा भवन जर्जर हो गया। यहां बैठने वाले कर्मचारी बस यही दुआ करते हैं कहीं कोई प्लास्टर का टुकड़ा ऊपर आ कर न गिरें। सबसे बड़ी बात यह है कि जहां पर उपभोक्ता बिल जमा करने आते हैं उसके ऊपर के छज्जे की हालत बेहद जर्जर है। छज्जे के ऊपर का हिस्सा पूरी तरह जर्जर है कभी भी गिर सकता हैं। उपभोक्ताओं ने कई बार इसको बनवाने की मांग की है पर अभी तक कोई कार्य नही शुरू हुआ हैं। कार्यालय भगवान भरोसे ही चल रहा है। इस कार्यालय परिसर में कुछ साल पहले बाऊडरी का निर्माण कराया गया, वह भी कई जगह से चिटक चुकी है। सबसे अहम बात तो यह है कि राजस्व देने वाले दफ्तरों के ऐसे हालात है। जिस तरफ आला अधिकारी कोई ध्यान नही दे रहे।


रिपोर्ट-योगेश अग्निहोत्री