बिना हेलमेट पहने शिव को जल चढ़ाने निकले शिवभक्तों को पुलिस ने पहनाया हेलमेट

मोहम्मदी/खीरी। बिना हेलमेट लगाये लम्बी दूरी की यात्रा पर निकले शिव भक्तों की सड़क दुर्घटनाओं में मौत होने की घटनाओं को संज्ञान में लेेते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सड़क सुरक्षा अभियान के तहत सीओ श्रेष्ठा ठाकुर की उपस्थिति में कोतवाली प्रभारी द्वारा गोला रोड पर शिव भक्त/कावंरियो को रोक-रोककर उन्हे हेलमेट पहनाया गया। 


खीरी पुलिस द्वारा बिना हेलमेट यात्रा कर रहे शिव भक्तों को जीवन का महत्व और रक्षा के महत्व को समझाकर आगे रवाना किया गया। कोतवाली पुलिस की इस कार्यशैली से बिना हेलमेट लगाये शिव भक्त खासे शर्मिन्दा हुए और वादा किया कि भविष्य में कभी बिना हेलमेट बाइक नहीं चलाएगे। वहीं आमजन भी कोतवाली पुलिस की इस मुहिम का बखान करते नहीं थक रहे हैं।


छोटी काशी (गोला) के लिये चल रहे शिव भक्तो के रेले में पैदल भक्तो के साथ-साथ चौपहिया एवं दो पहिया वाहनो की खासी भरमार है, जिसके चलते भक्त र्दुघटना ग्रस्त भी हो रहे हैं। पुलिस अधीक्षक के द्वारा ''यातायाता सुरक्षा'' के लिये चलाये जा रहे विशेष कार्यक्रम की शुरूआत की गयी है। जिसका अनुपाल सीओ श्रेष्ठा ठाकुर के निर्देशन एवं उनकी मौजूदगी में कोतवाल संजय कुमार त्यागी के द्वारा किया जा रहा है।


इसी क्रम में कोतवाली पुलिस द्वारा शिव भक्तों और कावंरियो की सुरक्षा के लिये विशेष अभियान शुरू किया गया। जिसके अन्तर्गत गोला बाइक से जा रहे कावंरियो को रोक कर उन्हें जीवन रक्षक हेलमेट के महत्व को प्यार से समझाया गया और उन्हे हेलमेट पहनाकर छोटी काशी की ओर रवाना किया गया। कोतवाल संजय त्यागी के इस जीवन रक्षा कार्यक्रम की सर्वथा प्रशंसा की जा रही है।


रिपोर्ट-सुखविंदर सिंह कम्बोज