अलीगंज तहसील परिसर में एसडीएम ने चलाया स्वच्छता अभियान

एटा। उपजिलाधिकारी पीएल मौर्य स्वच्छ वातावरण और साफ सफाई के प्रति कितने गंभीर हैं, उनकी इसी बात से पता लगता है की छुट्टी वाले दिन रविवार को जनपद एटा की अलीगंज तहसील परिसर  के अंदर स्वयं ही झाड़ू लेकर साफ सफाई के लिए निकल पड़ते हैं। उनको देखकर तहसील कर्मचारी भी उनके साथ जुट जाते हैं। प्रत्येक रविवार को एसडीएम ने तहसील परिसर में सफाई कर जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया। उम्मीद जताई जनता मोदी जी के स्वच्छ भारत मिशन का सपना साकार करने में सकारात्मक भूमिका निभाएगी।



रविवार को अवकाश होने पर उपजिलाधिकारी पीएल मौर्य ने तहसील परिसर  में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया। उन्होंने स्वयं हाथ में झाड़ू़ थामकर न सिर्फ तहसील परिसर  सफाई की, बल्कि आस पास जमी घास,कूड़ा करकट और इधर उधर पड़े  कचड़े व गंदगी को भी एकत्र किया। उपजिलाधिकारी को सफाई करते देख तहसीलदार राकेश त्यागी भी सफाई कार्य में जुट गए। उन्होंने भी व सूर्यकांत गुप्ता ने भी उपजिलाधिकारी के साथ मिलकर करीब तीन घंटे तक स्वच्छता अभियान में श्रमदान किया। तहसील प्रशासन के अन्य कर्मियों ने भी अपने अधिकारियों के साथ स्वेच्छा से सफाई कार्य में सहयोग किया। इस अभियान में राजस्व निरीक्षक रामशंकर, लेखपाल सतेन्द्र सिंह, राजकुमार, शिव वीर सिंह सहित अमीन व तहसील के कर्मचारी शामिल रहे।


रिपोर्ट-अनंत मिश्रा