टापू बना आँगन बाड़ी केंद्र, जिम्मेदार बने लापरवाह





रायबरेली। विगत एक सप्ताह से एक आँगन बाड़ी केंद्र चारो ओर से पानी से घिरा है,जिसके चलते यहां योजनाओ का संचालन नहीं हो पा रहा है। बावजूद इसके जिम्मेदार बेपरवाह बने हुए हैं।

       

ऊंचाहार नगर से जुड़े गाँव पिपरहा के खमरिहा में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र दो तरफ से सड़क और दो तरफ से खेतो से घिरा हुआ है। आंगनबाड़ी खेतो और सड़क से काफी नीचे है। चारो तरफ से घिरा होने के कारण आंगनबाड़ी परिसर में बरसात का पानी जमा हो जाता है। जिसकी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। जमीन ऊसर होने के कारण पानी जमीन में कम सोख पाता है। परिणामस्वरूप एक सप्ताह से यह आंगनबाड़ी केंद्र पानी से घिरकर टापू बना हुआ है।जिसके कारण आंगनबाड़ी का संचालन बंद है। यहां बच्चे भी नहीं आ पा रहे हैं, लेकिन इस समस्या के समाधान के लिए कोई प्रयास भी नहीं किया गया है।यहां का आलम यह है कि जब तक खेतो का पानी नहीं खत्म होगा तब तक आंगनबाड़ी केंद्र से जलनिकासी संभव नहीं है। 

 

ग्राम प्रधान सुशीला यादव ने बताया कि जल निकासी का कोई विकल्प नहीं है, अंगनबाड़ी केंद्र के संचालन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था बाहर की गयी है। जब तक यहां का पानी नहीं खत्म होता है, तबतक आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन पास के एक दूसरे भवन मे संचालित करने को कहा गया है।

 

रिपोर्ट-रत्नेश मिश्रा