सियासी चश्में से ना देखें तीन तलाक : रविशंकर प्रसाद

नई दिल्ली। लोकसभा में तीन तलाक बिल पर चर्चा के दौरान कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इसे सर्वसम्मति से पारित करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यह न्याय, सम्मान और महिलाओं की गरिमा का मामला है। यह राजनीति-धर्म से जुड़ा मामला नही है। उन्होंने कहा कि जब 20 मुस्लिम देशों में इस तलाक को बैन के लिए कानून बने हैं,तो फिर भारत जैसे धर्मनिरपेक्ष देश में क्यों नहीं है। 

मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक 2019' को चर्चा एवं पारित करने के लिये पेश किया गया है। यह एक सिक्योरिटीगार्ड जैसा हैं। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा ट्रिपल तालक को असंवैधानिक ठहराए जाने के बाद से अब तक करीब 345  मामले सामने आए हैं। इस दाैरान रविशंकर ने कुछ एेसे मामलों को पढ़कर सुनाया जिनमें छोटी-छाेटी बात पर तुरंत ट्रिपल तालक दिया जा रहा है। 

कानून मंत्री ने कहा कि कुछ ऐसे मामले भी आए हैं जिनमें पत्नी तंबाकू वाला मंजन करती थी तो दिया तलाक, पत्नी ने सब्जी के लिए मांगे 30 रुपये तो शौहर ने बोला तलाक-तलाक-तलाक, मोबाइल ऑपरेटर ने पत्नी का अश्लील वीडियो बनाना चाहा, विरोध करने पर तलाक दे दिया गया। ऐसे एक नहीं तमाम मामले हैं।