शेयर बाजार में हाहाकारः 700 अंक से ज्यादा टूटा सेंसेक्स, निवेशकों के डूबे 3.20 लाख करोड़ रुपये

आम बजट के बाद सोमवार को खुले शेयर बाजारों में भारी बिकवाली के दबाव से हाहाकर मच गया। मुंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक 700 और नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 212 अंक से अधिक लुढ़क गए। बाजार में साल की यह सबसे बड़ी इंट्रा-डे गिरावट है। बाजार में इतनी बड़ी गिरावट से निवेशकों को एक झटके में 3,20 लाख करोड़ रुपये का झटका लगा है।



वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पांच जुलाई को संसद में नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया था। शनिवार और रविवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद आज पहली बार खुले।


दोपहर के कारोबार में फिलहाल सेंसेक्स शुक्रवार की तुलना में 685.73 अंक अर्थात 1.74 प्रतिशत नीचे हैं। निफ्टी 11593.55 अंक पर 1.94 प्रतिशत अर्थात् 217.60 अंक नीचे है। वहीं, अगर दिग्गज शेयरों की बात करें तो इंफोसिस, आईटीसी, सन फार्मा, एचसीएल और भारती इंफ्राटेल के शेयर हरे निशान पर खुले थे। वहीं बजाज ऑटो, पीसी ज्वैलर्स और माइंडट्री के शेयर लाल निशान पर खुले थे।