रमणीक स्थल बनेगा पुराना तालाब

जनपद एटा के अलीगंज के मुहल्ला बालकिशन में अरसे से उपेक्षा का शिकार बना तालाब अब रमणीक स्थल बनेगा। इसके सुंदरीकरण के लिए नगर पालिका के प्रस्ताव पर शासन ने मंजूरी देकर 75 लाख रुपये का बजट जारी किया है।


नगर के बीचोंबीच यह तालाब काफी पुराना है। लेकिन देखभाल के अभाव में यहां गंदगी और गंदे पानी का साम्राज्य था। इससे जहां मच्छर, कीड़े आदि पनपते से बीमारियों का खतरा रहता है। वहीं, बदबू के कारण आसपास के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कुछ लोगों ने तालाब की कुछ जगह पर अतिक्रमण भी कर लिया। पिछले दिनों नगर पालिका प्रशासन ने तालाब के सुंदरीकरण का प्रस्ताव भेजा। जिसमें पार्क बनाकर बच्चों के लिए झूले, युवाओं के व्यायाम के संसाधन आदि का प्रावधान किया गया। जिसे शासन ने हरी झंडी दे दी है।


गुरुवार को एसडीएम पीएल मौर्य और चेयरमैन ब्रजेश कुमार गुप्ता ने वहां पहुंचकर तालाब का निरीक्षण किया। एसडीएम ने नगर के लेखपाल सतेन्द्र कुमार को तालाब की जगह की पैमाइश कराकर चिन्हित करने का निर्देश दिया। तालाब के प्रस्तावित सुंदरीकरण को लेकर नगरवासियों में खुशी है।


रिपोर्ट-अनंत मिश्रा