नवागत डीएम ने जैथरा, अलीगंज, राजा का रामपुर स्थित गौ संरक्षण केन्द्र का किया निरीक्षण

एटा। नवागत डीएम सुखलाल भारती ने मंगलवार को अपरान्ह में प्रदेश सरकार की प्राथमिकता के अन्तर्गत जिले की अलीगंज तहसील क्षेत्र में गौसंरक्षण केन्द्रों का जायजा लिया। नवागत डीएम ने इस दौरान सर्वप्रथम तहसील अलीगंज क्षेत्र की नगर पंचायत जैथरा स्थित कान्हा गौ आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। डीएम ने इस दौरान पाया कि केन्द्र पर पशुओं की संख्या 176 थी, जिसमें 40 पशु नर एवं 136 पशु मादा थे तथा पशुओं हेतु चारे, भूसे का पर्याप्त इंतजाम केन्द्र पर था। केन्द्र पर गौ आश्रय स्थल का बोर्ड न लगा होने पर डीएम ने अधिशासी अधिकारी को केन्द्र पर बोर्ड लगाने के निर्देश दिए।


डीएम सुखलाल भारती ने कहा कि केन्द्र पर गोबर गैस प्लांट लगाया जाए, जिससे कि पशुओं के गोबर को प्रयोग में लाया जा सके। केन्द्र के गौशाला वाहन का भी पर्याप्त प्रयोग किया जाए, इसके साथ ही केन्द्र पर दान पात्र एवं रजिस्टर मैंटेन होना चाहिए। गौसेवा एक महान सेवा है, इसके लिए जागरूकता लाई जाए तथा क्षेत्र के छुट्टा एवं आवारा पशुओं को आश्रय स्थल तक पहुंचाया जाए। नवागत डीएम ने अलीगंज के गौ संरक्षण केन्द्र एवं राजा का रामपुर नगर पंचायत में भी गौर संरक्षण केन्द्र का निरीक्षण किया। अलीगंज में 68 पशु एवं राजा का रामपुर के गौ आश्रय स्थल में 99 पशु पाए गए।



जिलाधिकारी ने राजा का रामपुर आश्रय स्थल पर टिन सैड की चौड़ाई और अधिक करने की हिदायत दी, साथ ही निर्देश दिए कि केन्द्र पर पशुओं को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। उनके स्वास्थ्य एवं खानपान का ख्याल रखा जाए। क्षेत्र के चरागाहों को डवलप किया जाए, जिससे कि भविष्य में चारे की समस्या न हो। गौ संरक्षण केन्द्र परिसर में वृहद वृक्षारोपण भी किया जाए, छायादार पेड़ अवश्य लगाए जाएं। डीएम ने इस दौरान तहसील अलीगंज एवं डूडा कार्यालय, ईगवर्नेस सैल में चल रही किसान सम्मान निधि योजना की फीडिंग प्रगति का जायजा लेते हुए युद्ध स्तर पर तेजी लाने के निर्देश दिए।


इस अवसर पर सीडीओ मदन वर्मा, एसडीएम अलीगंज पीएल मौर्य, एएसडीएम शिव सिंह, तहसीलदार आरके त्यागी, क्षेत्राधिकारी अजय भदौरिया, थाना प्रभारी पंकज कुमार मिश्र आदि मौजूद थे।


रिपोर्ट-अनंत मिश्रा