हैंडपम्प रीबोर के नाम पर सरकारी धन का दुरूपयोग करने पर नपेंगे सचिव, प्रधान : डीएम

एटा। जिलाधिकारी आई.पी. पाण्डेय ने कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों, कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ शासन के नवीन 71 प्राथमिकता बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा बैठक की। डीएम ने इस दौरान कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों को फटकार लगाते हुए कड़े निर्देश दिए कि निर्माण कार्यां को मानक एवं गुणवत्ता के अनुरूप शीघ्र पूर्ण कराया जाए, अन्यथा संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। जिले के सार्वजनिक स्थानों, विद्यालयों, आंगनवाड़ी केन्द्रों आदि स्थानों पर पर्याप्त साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए, ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष रूप से फोकस करते हुए सफाई कराएं।


डीएम आई.पी. पाण्डेय ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सफाईकर्मियां द्वारा किए गए सफाई कार्य की फोटो ग्रुप पर उपलब्ध कराई जाए, समस्त खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा अपने क्षेत्र के ग्रामों में साफ सफाई पर समीक्षा के साथ ही सघन मॉनीटरिंग करते हुए रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए। बेसलाईन सर्वे में छूटे पात्र लाभार्थियों शौचालय निर्माण की गति में सुधार दिखना चाहिए। ग्राम समाज, सरकारी भूमि, विद्यालयों, आंगनवाड़ी केन्द्रों, सड़क किनारे, नदी किनारे वृहद वृक्षारोपण को दृष्टिगत रखते हुए 15 जुलाई तक गड्डे खुदान की कार्यवाही पूर्ण कराई जाए। पैंशन सत्यापन कार्य को बीडीओ द्वारा अभियान चलाकार पूर्ण कराया जाए। गत वर्ष में कितने छात्र, छात्राएं अध्ययनरत थे, उनमें से कितने छात्र, छात्राओं को छात्रवृत्ति मिली, इसकी रिपोर्ट उपलब्ध कराएं।



उन्होंने कहा कि खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा यह सुनिश्चित किया जाए कि ग्राम पंचायतों में ग्राम निधि का सदुपयोग किया जाए। प्रियासॉफ्ट पर फीडिंग के बिना ग्राम पंचायतों में धनराशि आहरित हुई तो संबंधित पंचायत सचिव के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। हैंडपम्प रीबोर के नाम पर सरकारी धन का दुरूपयोग नहीं होना चाहिए, गत वर्षां में हैंडपम्प रीबोर के नाम पर आहरित हुई धनराशि की रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए।


बैठक में सीडीओ मदन वर्मा, एडीएम प्रशासन केपी सिंह, सीएमओ डॉ0 अजय अग्रवाल, डीडीओ एसएन सिंह कुशवाह, डीसी मनरेगा पीसी यादव, अधिशासी अभियंता जल निगम एएस भाटी, डीएसटीओ रमेश चन्द्र, बीएसए संजय कुमार शुक्ल, सीवीओ केपी सिंह, डीएसओ राजीव कुमार मिश्रा, पीओ नेडा आनन्द दीक्षित, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग टीसी दौहरे सहित अन्य विभागीय अधिकारी, कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि आदि मौजूद थे।


रिपोर्ट-अनंत मिश्रा