एसएसपी Kasganj ने किया कोतवाली अमांपुर का औचक निरीक्षण

जनपद कासगंज की कोतवाली का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार घुले ने अमांपुर कोतवाली का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान साफ सफाई,एवं मेस व कार्यालय में रखें अभिलेखों के रख रखाव को देखा।


इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली प्रभारी को आदेशित करते हुए वांछित चल रहे अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजने व विवेचनाओ को शीघ्र पूरा कराने का आदेश दिया। साथ ही हिस्ट्रीशीटर,भू माफिया, गोवंश, तस्करी आदि फाइलें व आगंतुक आदि रजिस्टरों का निरीक्षण भी किया। रख रखाव व अन्य निरीक्षण में पुलिस अधीक्षक संतुष्ट दिखे।


निरीक्षण के दौरान SSP ने दो पहिया वाहन पर तीन सवारी बैठा कर चलने वाले एवं बिना हेलमेट के बाइक चलाने वालों को हेलमेट लगाने और यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया। इस मौके पर पीआरओ अजय भदौरिया, कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह इण्दौलिया, कस्बा ईचार्ज विक्रम सिंह, एसआई परवेनद्र सिंह, हेड मोर्हर भीख चंद्र, शिवराम बाबा, उदयवीर सिंह जादौन, वसीम अंसारी, रोहित कुमार, विनोद कुमार, रवि परमार व समस्त स्टाफ मौजूद रहा।


रिपोर्ट-अनंत मिश्रा