बाहरी व्यक्ति चला रहा बीआरसी केंद्र, अधिकारी व कर्मचारी काट रहे मौज
रायबरेली। ऊंचाहार ब्लाक का ब्लाक संसाधन केन्द्र इन दिनो लूटघसूट का अड्डा बना हुआ है। जहां पर तैनात कर्मचारी व अधिकारी एवं चपरासी तक मौज काट रहे है, जबकि बाहरी व्यक्ति के सहारे इन दिनो ब्लाक संसाधन केन्द्र संचालित किया जा रहा है।

 

मंगलवार के दिन जब ब्लाक संसाधन केन्द्र में हमारे संवाददाता ने जायजा लिया वहां पर बीईओ व अन्य स्टाफ नदारद मिले, कोई यह बताने को तैयार नही कि सभी लोग कहां गए हैं। जबकि एक बाहरी व्यक्ति वहां के सरकारी अभिलेखों में लिखते हुए मिला,जिसकी फोटो भी कैमरे में कैद हो गयी। इससे साफ जाहिर है कि मुख्यमंत्री के आदेशों को किस तरह ठेंगा दिखाया जा रहा है।


बताते चले कि परिषदीय विद्यालयों के समस्या व योजनाओं के निदान के लिए लाखों की बिल्डिंग बनायी गयी है जिस बिल्डिंग मे बकायदा ब्लाक संसाधन केन्द्र ऊंचाहार संचालित है। इस ब्लाक संसाधन केन्द्र के अन्तर्गत 108 प्राथमिक व 27 पूर्व माध्यमिक है।जहां के विद्यालयों के समस्याओं को लेकर शिक्षक व शिक्षिकाओं को आना होता है।जिसके लिए विभाग के द्वारा खण्ड शिक्षा अधिकारी, पांच बीआरसी, कम्प्यूटर आपरेटर, एक लेखाकार की तैनाती है। लेकिन ब्लाक संसाधन केन्द्र यानी खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक नियमतः खुलना चाहिए जबकि मंगलवार के दिन समय सुबह 11ः25 तक यहां पर विभागीय कोई नही दिखा ल,जहां पर एक बाहरी व्यक्ति सरकारी अभिलेखों से नियमा विरूद्ध लिखते हुए दिखाई दिया। उससे जब पूंछा गया तो पता चला कि उस व्यक्ति से विभाग से कोई लेना देना नही है, लेकिन उसके द्वारा सरकारी अभिलेखों में कार्य करना विभाग को कठघरे में खड़ा कर रहा है। साफ जाहिर है कि बाहरी व्यक्ति यहां का ब्लाक संसाधन चलाते है। सरकारी अभिलेखों से खेलवाड़ करना कानूनी जुर्म है, नियमतः किसी बाहरी व्यक्ति को सरकारी अभिलेख न तो सुपुर्द किया जा सकता है न ही उनसे कोई लिखापढ़ी करवाई जा सकता है।हलाकि संवाददाता के वहां से निकलते समय कम्प्यूटर आपरेटर आ गया था जिसने विभागीय कार्य से बाहर जाना कारण बताया। लेकिन वह इस बात का कोई जवाब नहीं दे पाया कि वो सरकारी कार्य से कहां और किसके आदेश से गया था।

 

मुख्यमंत्री के आदेशों व उनके योजनाओं पर यहां के अधिकारी/कर्मचारी पलीता लगाने का काम कर रहे हैं। सपा पार्टी के ब्लाक अध्यक्ष ब्रजेश यादव ने बताया कि ब्लाक संसाधन केन्द्र में लूटघसूट मचा हुआ है। यहां पर बीईओ रात्रि निवास न करके रोजाना प्रयागराज से ही आते-जाते हैं, जिसके कारण यहां के कर्मचारी व अन्य अधिकारी बेलगाम है। इसकी शिकायत पूर्व में भी डीएम व बेसिक सचिव से की जा चुकी है और पुनः उनके संज्ञान में दिया जाएगा। 

 

रिपोर्ट-रत्नेश मिश्रा