आवारा सांड ने तीन लोगों को किया घायल, किसान यूनियन ने तहसील परिसर में काटा हंगामा

एटा के अलीगंज तहसील के ग्राम धुमरी में एक बेकाबू सांड़ ने तीन लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। शिकायत के बाद भी सम्बन्धित विभाग द्वारा सांड़ को न पकड़े जाने पर ग्रामीणों ने किसान यूनियन के बैनरतले एसडीएम कार्यालय का घेराव कर दिया। ग्रामीण एक घायल को चारपाई पर लेकर भी आए और अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया।


भाकियू किसान नेता रवी पाल सिंह के नेतृत्व में लगभग 150 से अधिक ग्रामीण ट्रैक्टरों में भरकर तहसील में पहुंचे। ग्रामीण विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। लोगों का कहना था कि कई विभागीय पशु चिकित्सा विभाग एवं वन विभाग से बेकाबू सांड़ को पकडऩे के लिए आग्रह किया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।



सांड़ ने 17 जुलाई को राजू को अपना शिकार बनाया, इसके बाद 19 जुलाई को राज बहादुर पाल को बुरी तरह जख्मी कर दिया। राजबहादुर के पेट और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं। इसके अलावा एक स्कूल छात्रा भी गंभीर रूप से घायल हुई है। ग्रामीणों का कहना था कि पशु चिकित्सा विभाग द्वारा एक दिन पूर्व सांड़ को पकडऩे के लिए टीम आई थी, लेकिन औपचारिकताएं पूर्ण कर चली गई। इसी के कारण आज यह हादसा और हो गया।


एसडीएम पी.एल. मौर्या ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि सांड़ को आज ही पकड़वा लिया जाएगा। उन्होंने इसके लिए सम्बन्धित विभाग को टीम बनाकर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।


रिपोर्ट-अनंत मिश्रा