लोडर व मारुति वैन की भिड़ंत में एक दर्जन लोग हुए घायल 
रायबरेली।बछरावां थाना क्षेत्र के बछरावां-शिवगढ़ मार्ग पर स्थित शारदा नहर के पास लोडर वा मारुति वैन की आमने सामने से टक्कर हो गई जिसमें 12 लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस व एंबुलेंस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद ग्यारह घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

         

बांदा बहराइच हाईवे पर स्थित तद्दीपुर गांव के पास बछरावां से शिवगढ़ की ओर जा रहे लोडर की सामने से आ रही मारुति वैन से जोरदार टक्कर हो गई। लोडर सवार लोग बीते रविवार बछरावां में वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अपने गांव वापस जा रहे थे। वही मारुति वैन सवार लोग गंगा स्नान के लिए गेगासों जा रहे थे। हादसे में मारुति वैन से गंगा स्नान के लिए जा रहे दिलीप (41)पुत्र राजदीन निवासी बचनखेड़ा नगराम, शिव शिवदर्शन (62) पुत्र बाबादीन निवासी घुड़सारा नगराम, दिलीप कुमार (30) पुत्र रज्जनलाल निवासी मदारपुर गोसाईगंज, अवसान (55) पुत्र बाबादीन निवासी हरदोइया नगराम सभी जनपद लखनऊ गंभीर रूप से घायल हो गए। वही लोडर पर सवार हनुमान (55) पुत्र शिवरतन, कामिनी वर्मा (50)पत्नी राजबहादुर, पंकज (18) पुत्र हेमराज निवासीगण हसवा शिवगढ़, मजीद अली (35) चमनअली, अंकुर (16)शिवप्रसाद, श्रीराम (35) हनुमान निवासी गण सुरजूपुर शिवगढ़, नान्हा (35) पुत्र बाबू निवासी बख्तावर खेड़ा बछरावां, आशु (19) पुत्र रामफेर निवासी भवानीगढ़ शिवगढ़ गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस व एंबुलेंस ने दुर्घटना ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।जहां सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। प्राथमिक उपचार के बाद श्रीराम की हालत सही होने पर उन्हें दवा देकर छुट्टी दे दी गई। वहीं अन्य सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

       

थानाध्यक्ष रवेंद्र सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस को मौके पर भेजा गया है। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटवाकर आवागमन बहाल कर दिया गया है। वहीं अभी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है तहरीर मिलने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।