कानपुर : 3 दिन में होगी 63 विषयों की परीक्षाएं 


कानपुर की छत्रपति शाहूजी महाराज विवि की ओर से 63 विषयों के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा 22, 23 व 24 जून को होगी। एलएलबी के सभी पेपर अर्मापुर पीजी कॉलेज, डीबीएस डिग्री कॉलेज, बीएनडी, वीएसएसडी व डीएवी डिग्री कॉलेज में होंगे। इनके अलावा अन्य पाठ्यक्रमों की परीक्षा विवि कैंपस में होगी। 

22 को इन पाठ्यक्रमों की परीक्षा


बीएएलएलबी, एमबीए, बैचलर ऑफ फाइन आट्र्स, एमएससी फूड टेक्नोलॉजी, मास्टर ऑफ फाइन आट्र्स, बीबीए, एमएससी बायोकेमिस्ट्री,बीएससी ह्यूमन न्यूट्रिशियन, बीसीए, एलएलएम, बीएससी योग, एमएससी एप्लाइड मैथ्स, एमएससी बायोटेक्नोलॉजी व बायोइंर्फोमेटिक्स।


23 को ये पेपर होंगे


पत्रकारिता, बीपीटी, बीएमएलटी, बीएमएम, बीपीएड, एम.फार्मा, एमएड, लाइफ साइंस, बीएससी हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन, एमएसडब्ल्यू, बीएससी बायोटेक, एमएससी मेडिकल लेबोरेटरी, मास्टर ऑफ फिजियोथेरेपी, एमएससी इंडस्ट्रीयल केमिस्ट्री, एमपीएड, एमएससी न्यूट्रिशियन साइंस।


24 को यह पेपर होंगे


फार्मा, फैशन टेक्नोलॉजी, बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटङ्क्षरग टेक्नोलॉजी, एलएलबी।  


रिपोर्ट-योगेश अग्निहोत्री