धमकी भरे कॉल्स के बाद रद्द हुआ कोलकाता बीफ फेस्टिवल

सुरक्षा कारणों के चलते कोलकाता में होने वाला बीफ फेस्टिवल रद्द कर दिया गया है। शुक्रवार को यह जानकारी आयोजन समिति के प्रवक्ता ने दी। 23 जून को कोलकाता बीफ फेस्टिवल' का नाम बदलकर 'कोलकाता बीप फेस्टिवल' कर दिया गया था।


प्रवक्ता ने बताया कि हम डरते हैं क्योंकि चीजें अब हमारे नियंत्रण में नहीं हैं। इन सभी कारणों से, कोलकाता बीप फेस्टिवल रद्द कर दिया है। एक्सीडेंटल नोट इवेंट आयोजन की मैनेजमेंट टीम ने यह कहते हुए फेसबुक पोस्ट डाला था कि "उनकी टीम के सदस्यों में से एक को कल 300 से अधिक कॉल मिले, उनमें से कई आयोजन के समर्थन में थे जबकि कई में धमकी दी थी।"


टीम के सदस्यों ने बताया कि लगातार धमकी भरे फोन आ रहे हैं। जिसके चलते उन्हें सोशल मीडिया अकाउंट को भी डिएक्टिवेट करना पड़ा है। फोन कॉल्स राजस्थान, उत्तर प्रदेश और अन्य स्थानों से किए गए हैं।