ड्रेक्सल यूनिवर्सिटी सीएमएस छात्र को देगी 1,18,000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप


लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के मेधावी छात्र विस्तृत पाण्डेय ने अपने मेधात्व एवं शैक्षिक उत्कृष्टता की बदौलत अमेरिका की प्रतिष्ठित ड्रेक्सल यूनिवर्सिटी में उच्चशिक्षा हेतु 1,18,000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप अर्जित कर विद्यालय का नाम रोशन किया।


अमेरिका के 8 और विश्वविद्यालयों ने


विस्तृत को यह स्कॉलरशिप चार वर्षीय शिक्षा अवधि के दौरान प्रदान की जायेगी। इतना ही नहीं सीएमएस के इस मेधावी छात्र को अमेरिका के 8 और विश्वविद्यालयों ने भी प्रवेश का आमन्त्रण दिया है। जिसमें इलिनोईस इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी द्वारा 90,000 अमेरिकी डालर एवं यूनिवर्सिटी ऑफ इलिनोईस, शिकागो द्वारा भी 90,000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप प्रदान की जायेगी। इसके अलावा द पेन्सिलवेनिया स्टेट यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सस, पुर्ड्यू यूनिवर्सिटी, अडेल्फी यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ डेटन और पेन स्टेट यूनिवर्सिटी ने भी विस्तृत पाण्डेय को उच्चशिक्षा हेतु प्रवेश का आमन्त्रण दिया है।


इस वर्ष अभी तक CMS के 73 छात्र


सीएमएस के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि इस वर्ष अभी तक CMS के 73 छात्र अमेरिका, इंग्लैण्ड, कैनडा, ऑस्ट्रेलिया, जापान, सिंगापुर, जर्मनी आदि विभिन्न देशों के ख्यातिप्राप्त विश्वविद्यालयों में चयनित हो चुके हैं,जिनमें से अधिकतर को स्कॉलरशिप प्राप्त हुई है।


प्रदेश के छात्रों को सैट परीक्षा के लिए


श्री शर्मा ने बताया, सीएमएस छात्रों के दृष्टिकोण व्यापक बनाने व उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहित करने हेतु सदैव प्रयासरत है और इसी कड़ी में छात्रों को भारत में एवं विदेशों में उच्चशिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्रदान कर रहा है।सीएमएस प्रदेश में एकमात्र एसएटी (सैट) एवं एडवान्स प्लेसमेन्ट (एपी) टेस्ट सेन्टर है जो उत्तर प्रदेश एवं आसपास के अन्य राज्यों के छात्रों को विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में स्कॉलरशिप के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त करने में मदद कर रहा है। इससे पहले, विदेश में उच्चशिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक प्रदेश के छात्रों को सैट परीक्षा के लिए दिल्ली जाना पड़ता था।