ताइवान में आया 6.1 तीव्रता का भूकंप


ताइपे। ताइवान के पूर्वी हिस्से में 6.1 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप Earthquake आने की जानकारी मिली है।


भूकंप स्थानीय समयानुसार अपराह्न एक बजे के बाद


देश के केंद्रीय मौसम ब्यूरो के मुताबिक भूकंप स्थानीय समयानुसार अपराह्न एक बजे के बाद आया। भूकंप का केंद्र पूर्वी तटीय शहर हुलिएन से 10 किलोमीटर दूर उत्तर-पश्चिम में स्थित था।


भूकंप से किसी तरह के नुकसान कोई


फ़िलहाल अभी तक भूकंप से किसी तरह के नुकसान कोई तात्कालिक खबर नहीं मिल सकीय है। भूकंप के झटके इतनी तेज थे, जिसने कई इमारतों को हिला दिया।